नहले पर दहला चलना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? Nahale Par Dahala Chalana Muhavare ka Meaning in Hindi.

Nahale Par Dahala Chalana Muhavara Meaning in Hindi / नहले पर दहला चलना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "नहले पर दहला चलना"।

“नहले पर दहला चलना” मुहावरे का व्याख्या –

“नहले पर दहला चलना” यह हिंदी भाषा का एक मुहावरा है। इसका अर्थ करारा जबाब देना अथवा बढ़ चल कर जबाब देना होता है।
व्याख्या – बोर्ड की परीक्षा के प्रैक्टिकल मे मौखिक प्रश्न पूछे जा रहे थे। जिसमे सीमा ने कुल 30 मे से 29 अंक प्राप्त कर के अब तक सबसे आगे थी। अब सिर्फ एक ही छात्रा (लक्ष्मी) बची थी जिसका मौखिक प्रश्न होना बाकी था। जब लक्ष्मी से प्रश्न पुछे गये तो उसने सारे प्रश्नों के सही-सही जबाब दिये। और सीमा को करारा जबाब देते हुए सबसे अधिक नंबर प्राप्त किया। यानी की लक्ष्मी ने कुल 30 में से 30 अंक प्राप्त किये। लक्ष्मी का इस तरह से बढ़ चढ़ कर जबाब देने को ही “नहले पर दहला चलना” कहते है।

Nahale Par Dahala Chalana Muhavare Ka Arth / नहले पर दहला चलना मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा –नहले पर दहला चलना”।
    – (Muhavara : Nahale Par Dahala Chalana).
  • हिंदी मे अर्थ – करारा जबाब देना / बढ़ चढ़ कर जबाब देना / कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करना। 
    – (Meaning in Hindi : Karara Jabab Dena / Badh Chadh Kar Jabab Dena / Kadi Pratikriya Vyakt Krna).

“नहले पर दहला चलना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Nahale Par Dahala Chalana Muhavare Ka Vaky Prayog.

नहले पर दहला चलना” इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है। जो इस प्रकार है –

उदाहरण- 1.

शतरंज के खेल मे अभिनव ने नहले पल दहला चाल चल दिया। वैभव बड़ी आसानी से अपने सारे गेम जीतता जा रहा था। दर्शक बहोत खुश हो रहे थे क्युकी वैभव बहुत अच्छा खेल रहा था। अब वैभव का अगला मुकाबला अभिनव के साथ था। वैभव और दर्सको को लगा की अभिनव को बहोत जल्द गेम हार जायेगा। जब खेल शुरु हुआ तो अभिनव को हराने मे वैभव का पसीना नीलक गया। पर अभिनव ने वैभव को शतरंज के खेल मे करारा जबाब दिया। और ऐसी चाल चली की वैभव के होश उड़ गये और साथ ही साथ दर्सको के भी। इस तरह वैभव गेम हार गया और अभिनव जीत गया। अभिनव का शतरंज के खेल मे वैभव को करारा जबाब देने को ही “नहले पर दहला चलना” कहते है।

उदाहरण- 2.

जडेजा ने बाबर का विकेट लेकर नहले पर दहला चल दिया। एक क्रिकेट मैच मे बाबर ने जडेजा के ओवर मे लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के मारे। दर्सकदीर्घा मे बैठे भारतीय फैंस काफ़ी निराश हो गये। लेकिन अगली ही गेंद पर जडेजा ने बाबर को क्लीन बोल्ड कर के करारा जबाब दिया। बाबर का विकेट लेते ही दर्शकों ने खूब तालिया बजाई। जडेजा ने बाबर का विकेट लेकर करारा जबाब दिया। यानी की बाबर के लगाए छक्को के जबाब मे जडेजा द्वारा बाबर का विकेट लेने को ही नहले पर दहला चलना” कहते है।

उदाहरण- 3.

भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के जबाब मे पाकिस्तान के जमीन पर एयरस्ट्राइक कर के नहले पर दहला चल दिया। जब पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा पुलवामा मे हमारे सैनिको पर ग्रेनाइड से अटैक किया गया तो पाकिस्तान बहुत खुश हुआ। उसे लगा की भारत कुछ कर नही पायेगा। लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर रातो रात एयरस्ट्राइक कर के पाकिस्तान को करारा जबाब दिया। इस एयरस्ट्राइक को ही “नहले पर दहला चलना” कहते है।

उदाहरण- 4.

कश्मीर से धारा 370 हटा कर BJP की सरकार ने नहले पर दहला चल दिया। भारतीय राजनीति से जुड़े लोग ये सोचते थे की कश्मीर से धारा 370 कभी नही हट सकता। और अगर किसी सरकार ने ऐसा किया तो बहोत दंगे होंगे। कोंग्रेस के शासन काल मे भी ऐसा नही हुआ की कोई कश्मीर से धारा 370 हटाने के बारे मे सोचे । लेकिन जब इस बार BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो उसने कश्मीर से धारा 370 हटा कर सभी राजनितिक दलों को करारा जबाब दे दिया। और कोई दंगा फ़साद भी नही हुआ। BJP की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर अपने सभी विरोधियों के सामने “नहले पर दहला चल” दिया।

हमें उम्मीद है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ मे आ गया होगा। अपने सुझाव देने के लिए हमें कमेंट करे।

… ... धन्यवाद !

Read More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here