“छाती पर पत्थर रखना” मुहावरे का व्याख्या –
“छाती पर पत्थर रखना” यह हिंदी भाषा मे प्रयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण मुहावारा है। इसका अर्थ हृदय को कठोर करना अथवा दुःख सहने के लिए हृदय को कठोर करना होता है।
व्याख्या – शर्मा जी की एक ही एकलौती बेटी थी। जिसे शर्मा जी अपनी जान से भी ज्यादा लाड प्यार करते थे। वो अपनी बेटी को देखे बिना एक दिन भी नही रह पाते थे। लेनिक शर्मा जी ने अपने “छाती पर पत्थर रख कर” शादी के दिन अपनी एकलौती बेटी की बिदाई किया।
Chhati Par Patthar Rakhna Muhavare Ka Arth / छाती पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ।
- मुहावरा – “छाती पर पत्थर रखना”।
– (Muhavara : Chhati Par Patthar Rakhna). - हिंदी मे अर्थ – हृदय कठोर करना / कठोर हृदय वाला व्यक्ति / चुपचाप दुःख सह लेना / दुःख सहने के लिए दिल को कड़ा करना ।
– (Hindi Mein Arth : Hriday Kathor Karna / Kathor Hriday Wala Vyakti / Chup Chap Dukh Sah Lena / Dukh Sahane ke Liye Dil ko Kada Karna).
“छाती पर पत्थर रखना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Chhati Par Patthar Rakhana Muhavare Ka Vakya Prayog.
“छाती पर पत्थर रखना” मुहावरे का अर्थ नीचे उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।
उदाहरण- 1.
मंशा अपनी बेटी लक्ष्मी के साथ अकेले रहती थी। वह दिन भर काम करके शाम को जब घर आती तो लक्ष्मी को घूमते हुए देखकर उसे बहुत दुख होता था। मंशा लक्ष्मी को पढ़ा लिखा कर कामयाब बनाना चाहती थी। इसलिए लिए उसने अपने “छाती पर पत्थर रखकर” लक्ष्मी को पढ़ने के लिए हॉस्टल मे भेज दिया।
उदाहरण- 2.
परमवीर के माता पिता ने अपनी छाती पर पत्थर रखकर उसे आर्मी मे जाने लिए आज्ञा दे दिया। परमवीर अपने माता पिता का एकलौता संतान था। बचपन से ही उसका एक ही सपना था की एकदिन वह आर्मी जॉइन करेगा। पर उसके माता पिता ऐसा नही चाहते थे। वो डरते थे की हमारा एक ही संतान है अगर कुछ अनहोनी हो गया तो हमारा सहारा कौन होगा? पर वो भी क्या करते, समय के साथ उन्होंने भी अपने दिल को कठोर कर लिया और अपने बेटे को आर्मी में जाने की अनुमती दे दी। परमवीर के माता पिता का अपने दिल को कठोर करना ही “छाती पर पत्थर रखना” कहलाता है।
उदाहरण- 3.
वैशाली छाती पर पत्थर रख कर अपने पति की सेवा करती रहती है। वैशाली का पति बिना कोई काम किये दिन भर इधर उधर भटकता रहता है। और तो और वह मदिरा का सेवन भी करता है। जब भी वैशाली अपने पति को कुछ समझती तो उसके साथ वो दुर्व्यवहार करता रहता है। वैशाली अपने ही घर मे चुपचाप दुःख सह कर रहने लगी। और उसका हृदय कठोर हो गया। अब वैशाली को कोई फर्क नही पड़ता कि उसका पति उसके साथ कैसा दुर्व्यवहार करता है। वैशाली का इस तरह से अपने ही घर मे दुःख सह कर रहना ही “छाती पर पत्थर रखने” के समान है।
उदाहरण- 4.
मा बाप अपनी इच्छाओ को त्याग कर छाती पर पत्थर रख लेते है। ताकि मा बाप अपनी संतानो की इच्छा पूर्ति कर सके। वो हर दुःख सहन कर लेते है जिससे की उनके बच्चों को कोई तकलीफ ना हो। अपने बच्चों के लिए अपनी इच्छाओ का परवाह किये बिना “छाती पर पत्थर रखकर” उनकी सभी मांगो को पुरा करते रहते है।
उदाहरण- 5.
रौनक़ को बड़ी मेहनत के बाद एक अच्छी नौकरी मिली थी। पर कुछ लोगो को उसका काम करने का तरीका अच्छा नही लगता था। इसलिए वो लोग रौनक़ को नौकरी से निकलवा दिये। बेचारा रौनक़ “छाती पर पत्थर रखकर” चुपचाप अपने गांव चला गया।
हम आशा करते है कि आपको इस मुहावारे का अर्थ समझ मे आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिए हमे कमेंट करें।
… … धन्यवाद !
Read More … …
-
कंगाली में आटा गीला होना मुहावरें का अर्थ /Kangali Mein Aata Geela Hona Meaning.
-
कान खड़े होना मुहावरे का क्या अर्थ है? Kaan Khade Hona Muhavara Meaning in Hindi.
-
कान भरना मुहावरे का क्या अर्थ है? Kaan Bharna Muhavara Meaning in Hindi.
-
काला अक्षर भैस बराबर मुहावर का अर्थ क्या है? Kaala Akshar Bhains Barabar Muhavara Meaning in Hindi.
-
कूप-मण्डूक होना मुहावरे का क्या अर्थ है? / Koonp Mandoop Hona Muhavara Meaning in Hindi.
-
कोल्हू का बैल मुहावरे का क्या अर्थ है? / Kolhoo Ka Bail Muhavara Meaning in Hindi.
-
खाक छानना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? / Khaak Chhanana Muhavara Meaning in Hindi.
-
खाक में मिलाना मुहावरे का अर्थ क्या है? / Khaak mein Milana Muhavara Meaning in Hindi.
-
खून पसीना एक करना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? / Khoon Paseena Ek Karana Muhavara Meaning in Hindi.
-
गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का क्या अर्थ है? / Gade Murde Ukhaadna Muhavara Meaning in Hindi.
-
गागर में सागर भरना मुहावरे का क्या अर्थ है? /Gagar Mein Sagar Bharana Muhavara Meaning in Hindi.
-
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? /Ghaat Ghaat Ka Paani Peena Muhavara Meaning in Hindi.
-
घी के दिये जलाना मुहावरे का क्या अर्थ है? /Ghee ke Diye Jalaana Muhavara Meaning in Hindi.
-
चंपत होना मुहावरे का क्या अर्थ होता है – Champat Hona Muhavara Meaning in Hindi.
-
चूना लगाना मुहावरे का क्या अर्थ होता है – Choona Lagana Muhavara Meaning in Hindi.
-
चांदी काटना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? -Chandi Katna Muhavara Meaning in Hindi.
-
चिकना घड़ा होना मुहावरे का क्या अर्थ है – Chikana Ghada Hona Muhavare Ka Meaning In Hindi.
-
चुल्लू भर पानी मे डूब मरना मुहावरे का क्या अर्थ है. -Chullu Bhar Paani Mein Doob Marana Muhavara Meaning in Hindi.
-
चोर की दाढ़ी मे तिनका होना मुहावरे का क्या अर्थ है? Chor ki Dadhi Mein Tinaka Hona Muhavara Meaning in Hindi.
-
छक्के छुड़ाना मुहावरे का क्या अर्थ है? – Chhakke Chhudana Muhavare ka Meaning in Hindi.
-
छाती पर मूंग दलना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? -Chhati Par Moong Dalna Muhavare ka Meaning in Hindi.