टेढ़ी खीर मुहावरे का क्या अर्थ है? -Tedhi Kheer Muhavare ka Meaning in Hindi.

Tedhi Kheer Muhavara Meaning in Hindi / टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "टेढ़ी खीर"।

“टेढ़ी खीर” मुहावरे का व्याख्या –

“टेढ़ी खीर” यह हिंदी भाषा मे प्रयोग किये जाने वाला एक मुहावरा है। इसका अर्थ कठिन कार्य होता है अथवा मुश्किल काम होता है।

व्याख्या – रेहान के लिए एक दिन मे 15 तक टेबल याद करना टेढ़ी खीर के समान था। रेहान के अध्यापक कई दिनों से हररोज एक टेबल याद करने के लिये कहते थे। पर रेहान उनकी बातो को टाल देता था। अध्यापक ने परेशान होकर रेहान को अगले दिन कैसे भी करके 15 तक टेबल याद कर के आने को कहा। रेहान के लिये एक ही दिन में अब 15 तक टेबल याद करना बहुत मुश्किल कार्य था। पर रेहान ने अगले दिन 15 तक टेबल याद कर लिया। और अपने अध्यापक को पुरा टेबल सुना दिया। रेहान के लिये 15 तक टेबल याद करना “टेढ़ी खीर” के समान था, पर उसने पुरा टेबल याद कर लिया।

Tedhi Kheer Muhavara Meaning in Hindi / टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “टेढ़ी खीर”।
    – (Muhavara : Tedhi Kheer).
  • हिंदी में अर्थ – कठिन कार्य / मुश्किल काम / जटिल काम / अत्यंत कठिन कार्य।
    – (Meaning in Hindi : Kathin Karya / Mushkil Kam / Jatil Kam / Atyant Kathin Karya).

“टेढ़ी खीर” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Tedhi Kheer Muhavare ka Vakya Prayog.

“टेढ़ी खीर” मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण- 1.

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना आजकल टेढ़ी खीर के समान है। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसे सरकारी नौकरी मिल जाए। लेकिन इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा पास करना होता है। कुछ लोग तो इसे पास कर लेते है। पर अधिकतर लोगो के लिए इस प्रतियोगी परीक्षा में पास होना अत्यंत कठिन कार्य है। यानी की छात्रों के लिए प्रीतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करना “टेढ़ी खीर” जैसा है।

उदाहरण- 2.

अनूप का IAS बनना टेढ़ी खीर जैसा है। अनुप का सपना है कि वो IAS बनकर लोगो की सेवा करे। इसलिए अनूप अत्यधिक मेहनत करता है। इतनी मेहनत के बाद भी अनूप का सपना पुरा नही हो पाता है। अनूप लिखित परीक्षा तो पास कर लेता है, पर वो मौखिक परीक्षा में असफल हो जाता है। अब अनूप के लिए IAS का मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण करना “टेढ़ी खीर” हो गया है।

उदाहरण- 3.

मौजूदा हालात में बीजेपी को हराना विपक्षी दलों के लिए टेढ़ी खीर जैसी है। PM मोदी के अगुवाई में देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी बढ़ गया है। मोदी सरकार का फैसला करने की जो नीति है वो लोगो को काफ़ी ज्यादा पसंद आरही है। जिसकी वजह से हर चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत मिल रही है। विपक्षी दल समझ नही पा रहे है की वो क्या करे जिससे की इस सरकार को हराया जा सके। विपक्षी दलों के लिए BJP को बहुत मुश्किल काम हो गया है। विपक्षी दल हर मोर्चे पर फेल हो जा रहे है। मतलब की विपक्षी दलों के लिए मोदी सरकार को हराना “टेढ़ी खीर” जैसा है।

उदाहरण- 4.

रोशन के घर वालो को उसका बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होना टेढ़ी खीर जैसा लग रहा है। रोशन इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में बैठने वाला है। इस बात से उसके घर वाले काफ़ी परेशान है। ऐसा इसलिए है क्युकी रोशन पढ़ने में कम और इधर उधर घूमने में ज्यादा समय बर्बाद करता है। रोशन पढ़ाई में भी काफ़ी कमजोर है। उसका पढ़ाई में मन नही लगता है। रोशन के घर वाले बस यही सोचते रहते है कि किसी तरह से यह परीक्षा में पास हो जाए। पर रोशन के लिए बोर्ड परीक्षा में पास होना बहुत कठिन कार्य है। यही कारण है कि रोशन के घर वालो को लगता है कि उसका बोर्ड परीक्षा में पास होना “टेढ़ी खीर” के समान है।

हमे उम्मीद है की आपको इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ में आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिए हमे कमेंट करें।

… … धन्यवाद !

 

Read More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here