दाल में काला होना मुहावरे का क्या अर्थ है? Daal Mein Kaala Hona Muhavare ka Meaning in Hindi.

Daal Mein Kaala Hona Muhavara Meaning in Hindi / दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "दाल में काला होना"।

“दाल में काला होना” मुझावरे का व्याख्या –

“दाल में काला होना” हिंदी भाषा में बोले जाने वाला एक महत्वपूर्ण मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ होता है, आशंका होना अथवा संदेह होना।

व्याख्या- रमेश के घर जब पुलिस आयी तो लोगो ने सोचा कि लग रहा है कि दाल में कुछ काला है तभी तो रमेश के घर पुलिस आयी है। रमेश ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। उसी का जांच पड़ताल करने के लिए पुलिस रमेश के घर आयी थी। पर लोगो को संदेह हुआ की रमेश ने कुछ गलत किया है, तभी पुलिस पूछताछ करने आयी है। रमेश के घर पुलिस देख कर लोगो को संदेह करना या फिर कुछ गड़बड़ होना लगना ही “दाल मे काला होना” कहलाता है।

Daal Mein Kaala Hona Muhavare ka Arth / दाल मे काला होना मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “दाल में काला होना”।
    – (Muhavara : Daal mein Kaala Hona).
  • हिंदी में अर्थ – आशंका होना / संदेह होना / कुछ गड़बड़ होना।
    – (Meaning in Hind : Ashanka Hona / Sandeh Hona / Kuchh Gadbad Hona).

“दाल में काला होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Daal Mein Kaala Hona Muhavare Ka Vakya Prayog.

“दाल में काला होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण- 1.

राम और लक्ष्मण जब किसकिंधा पर्वत की तरफ बढ़े, तो सुग्रीव के गुप्तचरों ने सुग्रीव को बताया की दो तपस्वी हमारी तरफ आ रहे है। तब सुग्रीव को आशंका हुआ की कही ये तपस्वीयों के भेष में बाली द्वारा भेजे गये शत्रु तो नही ना है। इस संदेह को दूर करने के लिए सुग्रीव के हनुमान जी को उनके पास जाने और सच्चाई का पता लगाने के लिए भेजा। और साथ में ये भी कहा की अगर वे बाली द्वारा भेजे गये शत्रु है तो उन्हे वही मृत्युदंड दे देना। और यदि वे सच में तपस्वी है तो उन्हे आदर पूर्वक हमारे पास लाना। सुग्रीव का इस तरह से आशंका अथवा संदेह करना ही “दाल में काला होना” कहलाता है।

उदाहरण- 2.

जायसवाल जी जब पहली बार अपने फैक्ट्री में गये तो कर्मचारियों को लगा की क्या बात है आज पहली बार मालिक फैक्ट्री में आये है। लगरहा है की दाल मे कुछ काला है। जायसवाल जी कभी भी अपनी फैक्ट्री में नही गये थे। अचानक एक दिन वो फैक्ट्री में घूमने आये, तो कर्मचारियों को लगा की कुछ गड़बड़ हुआ है, तभी जायसवाल जी पहली बार इस फैक्ट्री में आये है। कर्मचारियो को जायसवाल जी का फैक्ट्री में आने से कुछ गड़बड़ लगना ही “दाल मैं कुछ काला होना” कहलाता है।

उदाहरण- 3.

अमित का देर रात घर आना और सुबह जल्दी निकल जाना, ऐसा प्रतीत होता है कि दाल में कुछ काला है। अमित काफ़ी दिनों से अपने माता पिता के सामने नही गया, तो उन्हे संदेह हुआ कि अमित का इतना सुबह निकलना और देर रात को वापस आने का कारण क्या है? अमित के माता पिता ने जब अमित से पूछा की कही कुछ गड़बड़ हो नही ना हुआ है? तुम सुबह निकल जाते हो और रात को आते हो। इसलिए हमे कुछ गलत होने का संदेह हो रहा है। अमित के माता पिता का उस पर संदेह करना ही “दाल में कुछ काला होना” कहलाता है।

उदाहरण- 4.

वीरेन्द्र ठाकुर जब नये थानेदार को पैसे देने गया, तो थानेदार को लगा की जरूर दाल में कुछ काला है। वीरेंद्र ठाकुर कोयके का कारोबार करता था। वह कोयले का करोबर सरकार से इजाजत लिये बिना करता था। इसलिए वीरेंद्र नये थानेदार को पैसे देने गया था जिससे की उसके करोबर में कोई रुकावट न पैदा हो। इसलिए नये थानेदार को कुछ गड़बड़ लगा। थानेदार ने सोचा की वीरेंद्र बिना बुलाये थाने आया है, और मुझे पैसे दे रहा है। इसका मतलब कुछ गड़बड़ है। थानेदार का वीरेंद्र पर संदेह करना ही “दाल में काला होना” कहलाता है।

हम आशा करते है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिए हमे कमेंट करें।

… … धन्यवाद !

 

Raed More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here