“रंग जमाना” मुहावरे का क्या अर्थ होता है? Rang Jamana Muhavara Meaning in Hindi.

Rang Jamana Muhavare Ka Meaning in Hindi / रंग जमाना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "रंग जमाना"।
“रंग जमना” मुहावरे का व्याख्या –

“रंग जमाना” यह हिंदी भाषा में बोले जाने वाला एक महत्वपूर्ण मुहावरा है। इसका अर्थ लोगो को मनमोहित कर देना, समा बांध देना अथवा अपना प्रभाव डालना होता है।
व्याख्या – स्वर कोकिला लता मंगेशकर के ना रहते हुए भी उनके गाये हुए गीत जब भी बजते है तो रंग जमा देते है। दोस्तों हम सबको पता है कि लता मंगेशकर जी अब इस दुनिया में नही है। लेकिन उनके गाये हुए गीत आज भी सबके दिलो में बसते है। अगर जब कही भी लता जी के गाने बजने लगते है तो वो समा बांध देते है अथवा हम ये कह सकते है कि लोगो को मनमोहित कर देते है। अर्थात लता जी के गानों का समा बांधने को ही “रंग जमाना” कहते है।

Rang Jamana Muhavare Ka Arth / “रंग जमाना” मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “रंग जमाना”।
    – (Muhavara : Rang Jamana).
  • हिंदी में अर्थ – लोगो को मनमोहित कर देना / समा बांध देना / मंत्र मुग्ध कर देना / अपना प्रभाव डालना / धाक जमाना।
    – (Meaning in Hindi : Logo ko Man mohit Kar Dena / Sama Bandh Dena / Mantra Mugdh Kar Dena / Apna Prabhav Dalna / Dhaak Jamana).

“रंग जमाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Rang Jamana Muhavare Ka Vaky Prayog.

“रंग जमाना” इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण- 1.

मोदी जी जब भी मन की बात कार्यक्रम पर अपनी बात रखते है तो वो रंग जमा देते है। हम सबको पता है की भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी हर रविवार को मन की बात कार्यक्रम पर बात करते है। जिसमे वो किसानों, छोटे मोट वर्करो, व्यापारियों, शिक्षा से जुड़े लोगो, मजदूरों इत्यादि क्षेत्रो से जुड़े लोगो की बात करते है। और इन लोगो से जुड़ी समस्यावों पर भी बात करते है। यानी की मोदी जी जब जब मन की बात पर कार्यक्रम करते है वो लोगो के बीच अपना प्रभाव डाल देते है। मोदी जी का लोगो के बीच यही प्रभाव डालना ही “रंग जमाने” के समान है।

उदाहरण- 2.

T20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव जब भी बल्लेबाज़ी करने आता है तो वो रंग जमा देता है। हम सब को पता है की आज के समय में T20 क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल हो गया गया। और T20 क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ी भी काफी लोकप्रिया हो गये है। लेकिन T20 क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी ने लोगो के बिच में अपना प्रभाव डाला है तो वो है सूर्याकुमार यादव। सूर्याकुमार यादव जब भी बल्लेबाज़ी करने आता है तो वो लोगो को अपने बल्लेबाज़ी से मंत्रमुग्ध कर देता है। सूर्याकुमार यादव का अपने बल्लेबाज़ी से सभी दर्शकों पर अपना प्रभाव डालना को ही “रंग जमाना” कहते है।

उदाहरण- 3.

वीर महान जब से WWE में आया है उसने रंग जमा दिया है। वीर महान भारत का रेसलर है। भारत के तरफ से कई रेसलर WWE के रिंग में उतरे लेकिन जब से वीर महान रिंग में उतरा है तब से उसने लोगो के बिच में धाक जमा के रखा है। वीर महान जब भी रिंग में उतरता है वह सभी रेसलरो पर अपना प्रभाव डाल देता है। अर्थात वीर महान का रिंग में अपना धाक जमाना ही “रंग जमाना” कहलाता है।

उदाहरण- 4.

एक अच्छा कलाकार जब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है, तब उसके श्रोता और दर्शक काफी खुश होते है। क्योकि उस क्षण कलाकार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उसके चाहने वाले दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। इसे ही कह सकते है कि कलाकार ने अपने कला के माध्यम से “रंग जमा” दिया।

 

हमें उम्मीद है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ में आगया होगा। अपना सुझाव देने के लिए हमें कमेंट करें।

… … धन्यवाद !

 

Read More … …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here