थूक कर चाटना मुहावरे का क्या अर्थ है? Thook Kar Chatna Muhavare Ka Meaning in Hindi.

Thook Kar Chatna Muhavare ka Meaning in Hindi / थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "थूक कर चाटना"।

“थूक कर चाटना” मुहावरे का व्याख्या –

“थूक कर चाटना” यह हिंदी भाषा में बोले जाने वाला एक अतिमहत्वपूर्ण मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ अपनी बात से मुकर जाना अथवा किसी काम को इनकार करके फिर से उसे करना होता है।

व्याख्या – प्रहलाद को थूक कर चाटने की आदत है। प्रहलाद सरकारी दफ्तर में एक कर्मचारी है। लोग प्रहलाद के पास अपनी समस्याओ को हल करवाने के लिए आते है। प्रहलाद सबको ये बोलकर घर भेज देता कि आपका काम हो जायेगा आप निश्चिन्त रहिये। पर प्रहलाद अपनी बातो से मुकर जाता है। वो लोगो के समस्याओ को हल नही करता है। जब लोग उसके पुनः अपनी समस्याओ को लेकर आते तो प्रहलाद फिर से उनको वही बात बोलता है। फिर लोगो ने प्रहलाद से कहा कि ये तो “थूक कर चाटने” वाली बात है।

Thook Kar Chatna Muhavare Ka Arth / “थूक कर चाटना” मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “थूक कर चाटना”।
    – (Muhavara : Thook Kar Chatna).
  • हिंदी में अर्थ – त्यागी गयी वस्तु को पुनः ग्रहण करना / प्रतिज्ञा से मुकर जाना / किसी काम को इनकार करके फिर से उसे स्वीकार करना / अपनी बात से मुकर जाना।
    – (Meaning in Hindi : Tyagi Gayi Vastu ko Punah Grahan Karna / Pratigya se Mukar Jana / Kisi Kam ko Inkaar Karke Fir se Use Karna / Bat se Mukar Jana).

“थूक कर चाटना” मुहावारे का वाक्य प्रयोग / Thook Kar Chatna Muhavare ka Vakya Prayog.

“थूक कर चाटना” मुहावारे का अर्थ नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है। जो इस प्रकार हैं-

उदाहरण- 1.

सुनैना इस बार भी थूक कर चाटने जैसा काम कर रही है। सुनैना अपनी सास से किसी ना किसी बात पर उलझ जाती है। फिर उसका पति उसको समझाता है की तुम ऐसा क्यू करती हो। मा से बार बार क्यू बहस करती हो। सुनैना अपने पति से प्रतिज्ञा करती है कि मै दुबारा ऐसा नही करूंगी। पर सुनैना बहस न करने की बात कह कर वह पुनः अपनी सास से किसी न किसी बात पर बहस सुरु कर देती है। यानी की वो बहस न करने को बोलकर फिर से बहस करने लगती है। यानी की सुनैना का अपनी बात से मुकर जाना ही “थूक कर चाटना” कहलाता है।

उदाहरण- 2.

राजू अपनी नौकरानी को दुबारा घर लाकर थूक कर चाटने वाला काम किया। राजू के घर पर एक नौकरानी काम करती थी। एक दिन उस नौकरानी से कोई गलती हो गयी। उस गलती की सज़ा देने के लिए राजू ने उसे अपने घर से निकाल दिया। और ये कहा कि दुबारा इस घर की तरफ देखना भी नही। जब कुछ दिन बीते तो राजू को ये एहसास हुआ कि उसे उस नौकरानी को काम से नही निकलना चाहिए था। उसके न रहने से राजू को बहुत परेशानी हो रही थी। फिर क्या था, राजू उस नौकरानी को फिर से अपने घर में काम पर रख लिया। और उससे ये बोला की जो हुआ उसे भूल जाओ। मतलब की राजू का उस नौकरानी को पुनः काम पर रखना ही “थूक कर चाटना” के समान है।

उदाहरण- 3.

मुकेश वर्मा जी के काम को बार बार छोड़कर चला जाता है। कुछ दिनों के बाद जब वो परेशान हो जाता है तो वह पुनः काम मांगने के लिए वर्मा जी के पास जाता है। वर्मा जी मुकेश से बोलते है कि तुम हर बार काम छोड़ कर चले जाते हो और पुनः वही काम मांगने वापस आते हो। देखो मुकेश इस तरह से हर बार “थूक कर चाटना” ठीक बात नही है।

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप को इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ मे आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिए हमे कमेंट करे।

… … धन्यवाद !

 

Read More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here