दाँतों तले उंगली दबाना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? Daanto Tale Ungali Dabana Muhavare ka Meaning in Hindi.

Daanto Tale Ungali Dabana Muhavara Meaning in Hindi / दाँतो तले उंगली दबाना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "दांतो तले उँगली दबाना"।

“दाँतो तले उंगली दबाना” हिंदी मुहावरा।

“दाँतो तले उंगली दबाना” हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाला एक प्रसिद्ध मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ दंग रह जाना अथवा आश्चर्यचकित हो जाना होता है ।

Daanto Tale Ungali Dabana Muhavare ka Arth / “दांतो तले उँगली दबाना” मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “दांतो तले उँगली दबाना”।
    – (Muhavara : Daanto Tale Ungli Dabana).
  • हिंदी में अर्थ – दंग रह जाना / हैरान होना / आश्चर्यचकित हो जाना।
    – (Meaning in Hindi : Dang Rah Jana / Hairan Hona / Ashcharyachakit Ho Jana).

“दांतो तले उँगली दबाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Daanto Tale Ungli Dabana Muhavare ka Vakya Prayog.

“दांतो तले उँगली दबाना” इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये हुए उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण- 1.

कौटिल्या जब बोलने लगता है तो लोगो के दाँत खट्टे हो जाते है। कौटिल्य अभी मात्र 7 साल का है। उसके परिवार वालो ने उसकी परवरिस अच्छे से किया है, और अच्छे संस्कार भी दिये है। जिसकी वजह से इतनी कम आयु में कौटिल्य बात करने का तरीका सिख गया। कौटिल्य से जब कुछ लोगो ने सलाव पूछे तो, कौटिल्य ने बड़ी आसानी से उनका जबाब दे दिया। कौटिल्य का जबाब सुनकर लोग हैरान हो गये। लोग आश्चर्यचकित थे कि इतनी कम आयु में ये इतना बुद्धिमान है तो आगे चलकर कुछ भी कर सकता है। कौटिल्य के जबाब से लोगो का हैरान होना ही “दांतो तले उँगली दबाना” कहलाता है।

उदाहरण- 2.

सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी देखकर हर कोई दांतो तले उँगली दबा लेता है। क्रिकेट के मैदान में जब सूर्यकुमार बल्लेबाज़ी करने आता है तो सबलोग बहुत खुश हो जाते है। और जैसे ही सूर्यकुमार चौकों छक्को की बरसात करने लगता है मैदान में मौजूद सभी दर्सक दंग रह जाते है। जीन गेंदो को कोई बल्लेबाज़ छूना भी नही चाहता है, उन गेंदों पर भी सूर्यकुमार छक्को की बरसात कर देता है। जिसे देखकर सभी दर्सक हैरान हो जाते है। सूर्यकुमार की ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी को देखकर दर्सको का इस तरह दंग रह जाना ही “दांतो तले उँगली दबाना” कहलाता है।

उदाहरण- 3.

महाराणा प्रताप जब युद्ध करते थे तो उनके उद्ध कौशल को देखर बड़े बड़े योद्धा दंग रह जाते थे। यानी की महाराणा प्रताप के साहस और युद्ध करने की कला को देखकर सब लोग “दांतो तले उँगली दबा” लेते थे।

उदाहरण- 4.

दुनिया में कई अजूबे ऐसे है जिन्हे देखर हर कोई दांतो तले उँगली दबा लेता है। हर इंसान अपने अंदर कोई ना कोई शौख रखता है। और इन्ही सौखो में एक होता है दुनिया की सैर करना। जब लोग दुनिया की सैर करने निकले तो वो 7 अजूबो को देख कर आश्चर्यचकित हो गये। और इन अजूबो को देख कर लोगो का आश्चर्यचकित हो जाना ही “दांतो तले उँगली दबाना” कहलाता है।

हम आशा करते है की इन उदाहरणों को पढ़ कर आपको इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ में आगया होगा। अपना सुझाव देने के लिए हमे कमेंट करें।

… … धन्यवाद !

 

Read More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here