दो टूक बात कहना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? Do Took Baat Kahna Muhavare Ka Meaning in Hindi.

Do Took Baat Kahna Muhavara Meaning in Hindi / दो टूक बात कहना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "दो टूक बात कहना"।

“दो टूक बात कहना” मुहावरे का का व्याख्या –

“दो टूक बात कहना” यह हिंदी भाषा में बोले जाने वाला एक मुहावरा है। इसका अर्थ यह होता है कि किसी भी बात को स्पष्ट रूप से कह देना अथवा थोड़े ही शब्दों में स्पष्ट बात कहना।
व्याख्या- नेता जी ने भरे मंच से अपनी बात दो टूक मे कह दिया। नेता जी अपने चुनाव का प्रचार करने के लिए एक मंच से जनता को सम्बोधित कर रहे थे। नेता जी इधर उधर की बाते किये बिना अपनी बातो को स्पष्ट रूप से लोगो के बिच में रख रहे थे। वो ज्यादा बाते न कह कर थोड़े ही शब्दो में अपनी बातो को समझा रहे थे। नेता जी का इस तरह से थोड़े ही शब्दों मे अपनी बातो को कहना ही “दो टूक बात कहने” के समान है।

Do Took Baat Kahna Muhavare ka Arth / दो टूक बात कहना मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “दो टूक बात कहना”।
    – (Muhavara : Do Took Baat Kahna).
  • हिंदी में अर्थ – किसी बात को स्पष्ट रूप से कहना / थोड़े शब्दों मे स्पष्ट बात कहना / स्पष्ट कह देना ।
    – (Meaning in Hindi : Kisi Baat ko Spashth Roop se Kah Dena / Thode Shabdo me Spashth Baat Kahna / Spashth Kah Dena).

“दो टूक बात कहना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Do Took Baat Kahna Muhavare ka Vaky Prayog.

“दो टूक बात कहना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण- 1.

मोहन को वर्मा जी ने दो टूक बात कह कर समझा दिया। मोहन जब वर्मा जी के पास काम करने गया, तो उन्होंने मोहन को थोड़े ही शब्दों मे अपने काम के बारे मे स्पष्ट रूप से समझा दिया। काम कैसे करना है, कितने घंटे करना है, अवकाश लेने के लिए क्या करना है? मतलब की वर्मा जी ने मोहन को काम के बारे मे हर एक जानकारी स्पष्ट रूप से बता दिया। यानी की वर्मा जी ने मोहन को काम के बारे में “दो टूक बात कह कर” समझा दिया।

उदाहरण- 2.

अगर हमें सफल होना है तो हमेशा हमें दो टूक बात करना चाहिए। मनुष्य के जीवन मे ऐसी कई घटनाये आती है जब वो स्पष्ट बाते नही कह पाते है। और इसी की वजह से कभी कभी वो गलत जहग फ़स जाते है अथवा उनके साथ कुछ लगत हो जाता है। इसलिए लिए कहा गया है कि हमे हमेशा अपनी बातो को स्पष्ट रूप से कह देना चाहिए। और दूसरों की बातो को भी स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए। बातो को स्पष्ट रूप से कहने या समझने को ही “दो टूक बात कहना” कहते है।

उदाहरण- 3.

गणेश अपनी बातो को दो टूक कह नही पाया और उसके पापा ने उससे दो टूक मे बात कह दिया। गणेश 12वी के बाद की पढ़ाई करने के बारे मे अपने पापा से बात करने के लिए उनके पास गया। जब उसके पापा ने उससे पूछा की बोलो बेटा तुम्हे आगे क्या करना है? तो गणेश ने बोला की मै इंजीनियरिंग की करना चाहता हु और फिर कभी ऐसा लगता है की मुझे डॉक्टरी की पढ़ाई करनी चाहिए। यानी की गणेश स्पष्ट रूप से ये नही बता पा रहा था की उसे कौन सी पढ़ाई करनी है? अगर गणेश स्पष्ट रूप से अपनी बातो को बताता तो उसके पापा उसके दाखिले के बारे मे बात करते कि कौन सा कॉलेज उसके लिए सही रहेगा।

इसीलिए गणेश के पापा ने उससे स्पष्ट रूप से समझा दिया कि पहले निर्णय ले लो की तुम्हे करना क्या है फिर मेरे पास आना। गणेश के पापा का गणेश से स्पष्ट रूप अपनी बात कहना ही “दो टूक बात कहना” कहलाता है।

उदाहरण- 4.

बहादुर अपने पिता जी से दो टूक मे अपनी बात कह दिया। बहादुर के पिता जी उसको कोई अच्छी सी नौकरी करने के लिए हमेशा कहते रहते थे। लेकिन बहादुर भारतीय थल सेना यानी की आर्मी मे भर्ती होना चाहता था। उसने अपने पिता जी से स्पष्ट रूप से अपनी बात बोल दिया की आप मेरी चिंता ना करो। मुझे कोई और नौकरी करने के लिए परेशान मत कीजिये। मै आपसे फिर से स्पष्ट शब्दों मे कह रहा हु की मुझे आर्मी की ही नौकरी करनी है। मुझे अपने देश की सेवा करना इसलिए मै आर्मी की नौकरी करना चाहता हूँ। बहादुर का अपने नौकरी के बारे मे स्पष्ट रूप से बात करने को ही “दो टूक बात करना” कहते है।

हम उम्मीद करते है की आपको इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ मे आ गया होगा। अपने सुझाव देने के लिए हमें कमेंट करें।

… … धन्यवाद !

 

Read More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here