“भीगी बिल्ली बनना” मुहावरे का व्याख्या –
“भीगी बिल्ली बनना” यह हिंदी भाषा के बोलचाल में प्रयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण मुहावरा है। इसका अर्थ डर जाना, भयभीत हो जाना अथवा डर से चुप हो जाना होता है।
व्याख्या – क्लास रूम में प्रिंसिपल के प्रवेश करते ही बच्चे भीगी बिल्ली बन गये। विद्यालय में विज्ञान विषय के अध्यापक के अनुुपस्तिथि के कारण कक्षा में बच्चे बहुत सोर कर रहे थे। जब बच्चों के सोर करने की जानकारी प्रिंसिपल को पता चला तो वो तुरंत कक्षा की तरफ बढ़ने लगे। जैसे ही प्रिंसिपल कक्षा में प्रवेश किये तो उन्हे देखते ही सारे बच्चे डर से सहम गये और तुरंत चुप हो गये। बच्चों का अचानक प्रिंसिपल को देखकर डर से सहम जाना अथवा डर से चुप हो जाना ही “भीगी बिल्ली बनने” के समान है।
Bheegi Billi Banna Muhavare ka Arth / “भीगी बिल्ली बनना” मुहावरे का अर्थ।
- मुहावरा – “भीगी बिल्ली बनना”।
– (Muhavara : Bheegi Billi Banna). - हिंदी में अर्थ – डर जाना / डर से सहम जाना / भयभीत हो जाना / डर से चुप हो जाना।
– (Meaning in Hindi : Darr Jana / Darr se Saham Jana / Bhaybheet Ho Jana).
“भीगी बिल्ली बनना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Bheegi Billi Banna Muhavare ka Vaky Prayog.
“भीगी बिल्ली बनना” इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।
उदाहरण- 1.
चोर पुलिस को देखते ही भीगी बन गये। एक घर में कुछ चोर चोरी करने के इरादे से घुस गये थे। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। चोरों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो वो भयभीत हो गये। चोर पुलिस को देखते ही इतने डर गये की वो खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिये। चोरो का पुलिस को देखकर डर जाने अथवा भयभीत हो जाने को ही “भीगी बिल्ली बनना” कहते है।
उदाहरण- 2.
पिता के डाटने पर भोलू भीगी बिल्ली बन गया । मां के बार बार डाटने पर भी भोलू पढ़ने के लिये स्कूल नही जा रहा था। फिर भोलू के पिता को गुस्सा आ गया। जब भोलू के पिता ने भोलू को गुस्से से बुलाया तो वह भयभीत हो गया। भोलू डर से सहम गया और अपने पिता के सामने चुप चाप खड़ा हो गया। भोलू का अपने द्वारा डाटे जाने पर डर कर सहम जाना अथवा भयभीत हो जाना ही “भीगी बिल्ली बनने” के समान है।
उदाहरण- 3.
डाकू रत्नाकर को देख कर सब लोग भीगी बिल्ली बन जाते थे। डाकू रत्नाकर बहुत बड़ा डाकू था। पुलिस वाले भी उसके नाम से भयभीत हो जाते थे। डाकू रत्नाकर जैसे ही किसी गाँव में प्रवेश करता तो सारे लोग डर के मारे अपने घर का दरवाजा बंद कर लेते थे। लोग उसके डर से सहम जाते थे। अर्थात डाकू रत्नाकर को देख कर लोगो का डर कर सहम जाना अथवा भयभीत हो जाना ही “भीगी बिल्ली बनने” के समान है।
हम् आशा करते है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ में आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिये हमें सम्पर्क करें।
… … धन्यवाद !
Read More … …
-
पापड़ बेलना मुहावरें का क्या अर्थ होता है? Papad Belna Muhavara Meaning in Hindi.
-
पीठ दिखाना मुहावारे का क्या अर्थ होता है? Peeth Dikhana Muhavara Meaning in Hindi.
-
फूटी आँखों न देखना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? Footi Ankhon Na Dekhna Muhavara Meaning in Hindi.
-
फूला न समाना मुहावरे का क्या अर्थ है? Phoola Na Samana Muhavara Meaning in Hindi.
-
बाल की खाल निकालना मुहावरे का क्या अर्थ है? Baal Ki Khaal Nikalna Muhavara Meaning in Hindi.
-
बाल-बांका न होना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? Baal Baanka Na Hona Muhavara Meaning in Hindi.
-
भांडा फूटना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? Bhaanda Phootana Muhavara Meaning in Hindi.