पापड़ बेलना मुहावरें का क्या अर्थ होता है? Papad Belna Muhavara Meaning in Hindi.

Papad Belna Muhavare ka Meaning in Hindi / पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "पापड़ बेलना"।

“पापड़ बेलना” मुहावरे का व्याख्या –

“पापड़ बेलना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाला मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ किसी कार्य को करने में कठिनाई होना अथवा काफ़ी मुसीबत सहना होता है।
व्याख्या – विद्यालय चलाने की मान्यता लेने के लिये रणविजय सिंह को काफ़ी पापड़ बेलने पड़े। रणविजय सिंह विद्यालय चलवाने के लिये 15 एकड़ जमीन खरीदे। फिर उसमे मानक के अनुसार कमरे, खेल मैदान, ऐसेंबली हाल इत्यादि बनवाये। जब विद्यालय बनकर तैयार हो गया तो उसका मान्यता लेने के लिए रणविजय जी को काफ़ी मुसीबत सहना पड़ा। सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े। यानी की रणविजय जी को अपने विद्यालय का मान्यता लेने के लिए काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अर्थात विद्यालय की मान्यता लेने के लिए रणविजय जी को “पापड़ बेलने” पड़े।

Papad Belna Muhavare Ka Arth / पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “पापड़ बेलना”।
    – (Muhavara : Papad Belna).
  • हिन्दी में अर्थ – किसी कार्य को करने में कठिनाई का सामना करना / काफी संघर्ष करना / हर तरह के प्रयास करना / काफ़ी मुसीबत सहना।
    – (Meaning in Hindi : Kisi Karya Ko Karne Me Kathinai Hona / Kafi Sangharsh Karna / Har Tarah Ke Prayas Karna / Kafi Musibat Sahna).

“पापड़ बेलना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Papad Belna Muhavare ka Vaky Prayog.

“पापड़ बेलना” इस मुहावारे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण- 1.

वर्मा जी को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए पापड़ बेलने पड़े। वर्मा जी सोलर पैनल का व्यापार शुरु किये। लेकिन उनका व्यापार ठीक से चल नही रहा था। फिर वर्मा जी ने गाँवो, नगरो, शहरो में घूम घूम कर लोगो को अपने व्यापार के बारे में समझाया और जागरूक किया। व्यापार को बढ़ाने के लिये वर्मा जी कई लोगो से सिफारिस भी किया। यानी की वर्मा जी को अपना कारोबार बढ़ाने के लिये काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा। मतलब कि व्यापार बढ़ाने के लिये वर्मा जी का किया हुआ संघर्ष ही “पापड़ बेलना” कहलाता है।

उदाहरण- 2.

MLA का टिकेट लेने के लिए नेता जी को काफ़ी पापड़ बेलने पड़े। नेता जी कई वर्षो से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए थे। लेकिन जब उम्मीदवारों पहली लिस्ट में नेता जी का नाम नही आया तो तो परेशान हो गये। फिर नेता जी मुख्यालय का चक्कर लगाने लगे। कई बड़े नेताओ से सिफारिस भी किये। यानी की नेता जी MLA का टिकेट लेने के लिये हर तरह का प्रयास करने लगे जिसमे उनको काफ़ी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा। नेता जी का MLA का टिकेट लेने के लिये हर तरह का प्रयास करना ही “पापड़ बेलने” के समान है।

उदाहरण- 3.

पृथ्वी को पहली फिल्म में काम करने के लिये बहुत पापड़ बेलने पड़े। अभिनेता बनने के लिये पृथ्वी मुंबई गया। मुंबई जाकर पृथ्वी को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्युकी वो पहली बार मुंबई गया था। पृथ्वी कई फिल्म मेकरो से भी मिला। कई ऑडिशन दिये। पहली मूवी पाने के लिये पृथ्वी काफ़ी ज्यादा संघर्ष कर किया। अंततः उसे एक फिल्म में काम करने का मौका मिल ही गया। अर्थात पृथ्वी द्वारा किया फिल्म में काम करने के लिये किया गया संघर्ष ही “पापड़ बेलना” कहलाता है।

उदाहरण- 4.

आंगनवाड़ी सुपरवाइजार के पद पर कार्य करने के लिये शीला को बहुत पापड़ बेलने पड़े। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी शीला को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिये कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, तब जाकर शीला को नियुक्ति पत्र मिला। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिये शीला द्वारा कठिनाइयों का सामना करना ही “पापड़ बेलने” समान है।

हम आशा करते है की आपको इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ में आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिये हमे कमेंट करें।

… … धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here