पाँचों उंगली घी में होना मुहावरे का क्या अर्थ होता है ? Pancho Ungali Ghee Mein Hona Muhavara Meaning in Hindi.

Pancho Ungali Ghee Me Hona Muhavare ka Meaning in hindi / पाँचों उंगली घी मे होना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "पाँचों उंगली घी में होना"।
“पाँचों उंगली घी में होना” मुहावरे का व्याख्या –

“पाँचों उंगली घी में होना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाला एक अति महत्वपूर्ण मुहावरा है। इसका अर्थ हर तरफ से लाभ होना या पूरे लाभ में होना होता है।
व्याख्या – राजवीर के अब पाँचों उंगली घी मे है। राजवीर के दोनो बेटों को सरकारी नौकरी लग गयी है। बड़ा बेटा जिला जज़ के पद पर नियुक्त हुआ है और छोटा बेटा नयाब दरोगा बना है। और राजवीर खुद सरकारी स्कूल में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत है। ऐसा होने से अब राजवीर को चारो तरफ से लाभ ही लाभ है। और अब तीनो सदस्य पूरे लाभ में है। राजवीर को हर तरफ से लाभ होना ही “पाँचों उंगली घी में होना” कहलाता है।

Pancho Ungali Ghee Mein Hona Muhavare ka Arth / “पाँचों उंगली घी में होना” मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा –पाँचों उंगली घी में होना”।
    – (Muhavara : Pancho Ungali Ghee Mein Hona).
  • हिंदी में अर्थ – हर तरफ से लाभ होना / हर प्रकार से लाभ होना / पूरे लाभ में ।
    – (Meaning in Hindi : Har Taraf se Labh Hona / Har Prakar Se Labh Hona / Poore Labh Mein).

“पाँचों उंगली घी में होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Pancho Ungali Ghee Mein Hona Muhavare ka Vaky Prayog.

“पांचो उंगली घी में होना” इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है। जो कि इस प्रकार हैं-

उदाहरण- 1.

रेखा की अब पांचो उंगली घी में है। रेखा एक सभ्य परिवार की लड़की है। उसने कभी भी दौलत और शोहरत नही देखी है। उसने हमेशा सादा जीवन जिया है। लेकिन उसकी भी तमन्ना है कि वो भी औरो की तरफ अपना रहन सहन बदले। जल्द ही रेखा की सादी एक IAS अफसर से हो जाती है। सादी होने के बाद अब रेखा को चारो तरफ से लाभ है। वो अब ठाट बाट से रहती है। जैसा वो सपने देखा करती थी वो सारे अब हकीकत में बदल रहे हैं। यानी की रेखा की सादी IAS अफसर से हो जाने के बाद रेखा को चारो तरफ से होने वाला लाभ “पाँचों उंगली घी में होने” के समान है।

उदाहरण- 2.

रामू नया घर बनवाने के लिये अपना पुराना घर तोड़वा रहा था। पुराने घर की जब नींव खोदी जा रही थी तभी उसमे एक मटका मीला। रामू जब उस मटके को खोला तो वो आश्चर्य चकित हो गया। क्युकी उस मटके में बहुत सरा धन था। मटके में इतना ज्यादा धन था कि रामू का घर भी बन गया और रामू ने और कई सारा व्यापार भी शुरु कर लिया। अब रामू पूरे लाभ में था। रामू का इस तरस से अब पूरे लाभ में होना ही “पाँचों उंगली घी में होना” कहलाता है।

उदाहरण- 3.

अमन पहले इधर उधर घूमता था लेकिन अब उसकी पाँचों उंगली घी में है। अमन एक पढ़ा लिखा लड़का है। लेकिन उसे कोई काम ना मिलने की वजह से इधर उधर घूमता रहता है। अमन को किसी ने बताया की तुम्हे जो भी जानकारी है उसका वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करो। अगर तुम्हारा वीडियो वायरल हो गया तो तुम घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। अमन ने ऐसा ही किया उसने फ़ूड ब्लॉगिंग करना शुरु कर दिया। देखते ही देखते उसके वीडियो मिलियन में देखे जाने लगे।

जिसकी वजह से अमन की कमाई भी बढ़ गयी। कुछ ही महीनों में अमन ने ब्लॉगिंग से बहोत सारा पैसा कमा लिया और उसने अन्य बिजनेस भी शुरु कर दिये। अब अमन को हर तरफ से लाभ हो रहा था। अब अमन दुसरो को भी काम देता और उनसे लाभ कमाता। अमन को अब हर तरफ से लाभ होना ही “पाँचों उंगली घी में होने” के समान है।

उदाहरण- 4.

महेश जब से कम्पनी का मालिक बन गया तब से उसकी पाँचों उंगली घी में है। महेश एक कम्पनी में वर्कर का का काम करता था। उसके काम करने के तरीके से खुश होकर कम्पनी के मालिक ने महेश को अपनी जगह बैठा दिया। कम्पनी का मालिक बनने के बाद अब महेश को चारों तरफ से लाभ था। और चारों तरफ से लाभ होना ही “पाँचों उंगली घी में होने” के बराबर है।

हमें उम्मीद है की आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आगया होगा। अपना सुझाव देने के लिये हमे कमेंट करें।

… … धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here