अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ क्या होता है? /Apne Muh Miyan Mitthu Banna Meaning in Hindi.

अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ / Apne Muh Miyan Mitthu Banna Muhaavara Meaning in Hindi.

मुहावरा : "अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना"।

अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना / Apne Muh Miyan Mitthu Banna.

यह एक हिंदी का मुहावरा है, जिसे प्रायः प्रयोग किया जाता है। अपने मुँह मियां मिट्ठू बनने का मतलब होता है। “अपनी तारीफ (प्रसंसा) स्वयं करना। जब भी कोई व्यक्ति जान बूझकर या अनजाने भी कोई ऐसी बात करता है, जिसमे सिर्फ वह अपने आप को श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश करता है। जिसकी कोई जरुरत नहीं होती है, मतलब कि बिना ऐसी बात किये भी अपनी बात रखी जा सकती थी। ऐसा सभी लोग नहीं करते है। कुछ लोगो की ऐसी प्रवृति होती है जो हर बात में अपनी उपलब्धता का बखान करने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं है। वह अपने आप को श्रेष्ठ दिखाने का भरसक प्रयास करते ही रहते है।

ऐसे ही खुद की हद से ज्यादा प्रशंसा करने वाले लोगो के लिए हिंदी में एक मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। जिसे हम सब “अपने मुँह मियां मिट्ठू बनने” के नाम से जानते है।

इसका कत्तई यह मतलब नहीं है कि वह इंसान बुरा है। हाँ कुछ लोग थोड़ा भावनाओ में भी बह कर ऐसा करते है। कुछ लोगो से किसी विषय पर चर्चा होती है तो वह भी अपनी उपलब्धि बताने लगते है। और कुछ ऐसे भी होते है जो बिना किसी बात के भी अपना एक पक्ष बना लेते है, जिससे वह अपनी खुद की उपस्थिति दर्ज करा सके है।

अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ / Apne Munh Miyan Mitthu Banna Muhaavara.

  • मुहावरा : “अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना”।
    /(Muhavara : “Apne Munh Miyaan Mitthoo Banna”).
  • हिंदी में अर्थ : अपनी प्रसंसा स्वयं करना। 
    /(Hindi Mein Arth : Apanee Prasansa Svayan Karna).

अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Apne Munh Miyan Mitthu Banna Muhavare ka Vaky Prayog. 

राम और श्याम दो दोस्त है। उनके परीक्षा का परिणाम आया जिसमे श्याम का बेहतर प्रदर्शन रहा। राम ने श्याम को बधाई देने के लिए उसको फ़ोन किया। राम ने अपने दोस्त को बधाई दी और पूछा कि दोस्त तुम्हारे इतने अच्छे अंक कैसे आये। अब श्याम अपने दोस्त राम को बताने लगा की भाई मैंने पढ़ाई बहुत ज्यादा की थी। और मै कुछ भी पढता हूँ वह चीज हमेशा के लिए मेरे दिमाग में फीड हो जाती है। ऐसी ही और भी चीजे अपने बारे बताने लगता है। इसी मुद्दे पर दोनों की बहुत देर तक बात चलती है। इसे ही हम कहेंगे कि श्याम अपनी उपलब्धि का बखान कर रहा है।

 

Read More…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here