ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ क्या है – Eid ka Chand Hona Muhavara Meaning in Hindi.

Eid ka Chand Hona Meaning in Hindi / ईद का चाँद होना मुहावरे का हिंदी में अर्थ।

मुहावरा : “ईद का चाँद होना"।

“ईद का चाँद होना” हिंदी का एक मुहावरा है। जिसका मतलब होता है कभी कभी दिखाई देना। यानी कि आपका कोई ऐसा मित्र या फिर अन्य कोई भी जिससे आपके अच्छे सम्बन्ध रहे हो। इससे पहले आपकी उससे मुलाकात होती रही हो। और अचानक वह व्यक्ति कम दिखाई देने लगे। या फिर कही गायब सा हो जाये। ऐसे में जब हमारी उससे कभी मुलाकात होती है तो हमसब ऐसे ही कहते है कि तुम तो “ईद के चाँद हो गए हो”

Eid ka Chand Hona Meaning in Hindi / ईद का चाँद होना मुहावरे का हिंदी में अर्थ।

  • मुहावरा : “ईद का चाँद होना”।
  • हिंदी में अर्थ : काफी दिनों बाद दिखायी देना / मुश्किल से नजर आना / कभी कभी दिखाई देना।

“ईद का चाँद होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Eid ka Chand Hona Muhaavare ka Vaky Prayog.

उदाहरण 1. शेखर, दो साल बाद अपने एक दोस्त मिला। उसके दोस्त ने शेखर कहा कि अरे भाई तुम तो “ईद के चाँद हो गये” हो। कहा हो आजकल कभी कभी दिखाई देते हो।

उदाहरण 2. राहुल दिवाली के त्यौहार पर एक साल के बाद अमेरिका से अपने घर आया। अगले दिन बचपन दोस्तो से उसकी मुलाकात होती है। दोस्त राहुल से कहते है कि यार तुम तो “ईद के चाँद की तरह हो गये हो”। आगे उसके दोस्त कहते है आज कितने दिनों बाद तुमसे मुलाकात हो रही है।

उदाहरण 3. आजकल के नेताजी लोग चुनाव जितने के बाद अपने चुनाव क्षेत्र में कभी कभी दिखाई देते है। ऐसे मानिये कि वहां के लोगो के लिए नेताजी “ईद के चाँद की तरह हो जाते है”। अब नेताजी अगले चुनाव के समय पर ही दिखाई देंगे।

उदाहरण 4. बड़ा होने के बाद बेटा अपने माँ के लिए “ईद के चाँद की तरह हो जाता है”। वह कभी कभी अपने माँ से मिलने घर जाता है।

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here