IAS (आईएएस) क्या होता है – IAS ka full form.

IAS (आईएएस) Full Form - Indian Administrative Services.

IAS - Indian Administrative Services.

IAS (आईएएस) Full Form

IAS – Indian Administrative Services (भारतीय प्रशासनिक सेवाएं)

ब्रिटिश काल में IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) को आई.सी.एस. – ICS (Indian Civil Services) के नाम से जाना जाता था।

IAS अधिकारी का चयन कैसे होता है

  • आईएएस अधिकारी बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission – संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास करनी पड़ती है।
  • यह परीक्षा UPSC द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित करायी जाती है।
  • यह परीक्षा तीन चरणों में संम्पन करायी जाती है।
  • Prelims (प्रारंभिक परीक्षा )
  • Mains (मुख्य परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)
  • कूल लगभग 700 – 1000 सीटों के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा होती है, जिसमे से टॉप रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को आईएएस (IAS) के लिए चुना जाता है और अन्य लोगो को IPS, IFS, IRS, … etc की रैंक मिलती है।

आईएएस अधिकारी के वेतन

भारत में आईएएस अधिकारी के मासिक वेतन – 7 वें वेतन आयोग के अनुसार

  • 56100 हजार रूपये – 2,50,000 लाख रूपये हो सकती है।
  • इसके अलावा कुछ जरुरी अलाउंस भी मिलते है।
  • आईएएस अधिकारियों को बंगला, कुक, सुरक्षा गार्ड और अन्य घरेलू सहायता जैसे अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं .

आईएएस अधिकारी के कार्य

  • शुरुआती समय में एक आईएएस अधिकारी को सब डिविज़नल ऑफिसर (SDO), सब डिविज़नल मजिस्ट्रेट (SDM), चीफ़ डेवलेपमेंट ऑफिसर (CDO) जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है। फिर इसके बाद इन्हें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट / ज़िलाधिकारी (DM), डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, डिविज़नल कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया जाता है।
  • आईएएस अधिकारी विभिन्न देशों और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • ज़िला स्तर पर कार्य करते हैं तो इन्हें ज़िलाधिकारी, कलेक्टर आदि नामों से जाना जाता है.

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here