IPS (आईपीएस) ka full form क्या होता है ? IPS ka full form.

IPS : Indian Police Services (भारतीय पुलिस सेवा).

IPS : Indian Police Service (भारतीय पुलिस सेवा).

भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service- IPS) जिसे ‘आईपीएस’ के नाम से जाना जाता है, एक अखिल भारतीय सेवा है। ब्रिटिश शासन के दौरान इसे ‘इंपीरियल पुलिस’ (Imperial Police) के नाम से जाना जाता था।

आईपीएस (IPS) का Full Form

IPS : Indian Police Service (भारतीय पुलिस सेवा).

आईपीएस अधिकारी का वेतन

सातवें वेतन आयोग ने के अनुसार:

  • आईपीएस अधिकारियों का वेतन रु. 56,100 से रु. 2,25,000 हो सकता है।

चयन की प्रक्रिया

  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी -UPSC) द्वारा आयोजित ‘सिविल सेवा परीक्षा’ के माध्यम से होता है।

शिक्षा (Education)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है।

शारीरिक योग्‍यता

शरीर की लंबाई :

  • आईपीएस में चयनित होने के लिये पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • आईपीएस में चयनित होने के लिये महिला उम्मीदवारों की शरीर की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिये।
  • अनुसूचित जनजाति (STs) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की शरीर कि लंबाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जनजाति (STs) वर्ग के महिला उम्मीदवारों की शरीर की लंबाई कम से कम 145 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है।

कार्य / जिम्मेदारी

  • एक सहायक पुलिस अधीक्षक(ASP) के रूप में कार्य करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP), उप पुलिस महानिरीक्षक(DIG) के प्रति जबाबदेही होती है।
  • एक आईपीएस की पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्य करते हुए, सार्वजनिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं निवारण, ट्रैफिक नियंत्रण इत्यादि के लिये ज़िम्मेदार होता है.

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here