सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ क्या है? /Sone Par Suhaaga Hona Muhavare ka Meaning.

सोने पर सुहागा होना मुहावरे का हिंदी में अर्थ क्या होता है ? / Sone par Suhaaga Hona, meaning in Hindi

मुहावरा : “सोने पर सुहागा होना”।

“सोने पर सुहागा होना” हिंदी भाषा का एक प्रसिद्ध मुहावरा है। मुहावरा का मतलब होता है कम शब्दों में अपने पक्ष को प्रभावशाली तरीके से रखना। यह मुहावरा भी बड़े परिपेक्ष का एक छोटा और प्रतीकात्मक स्वरुप है। जिसको हम सभी लोग अपने अपने तरीके से प्रयोग करते है।

आगे हम विस्तार से उदाहरण सहित समझने की कोशिश करेंगे कि क्या है इस मुहावरे का मतलब, और कैसे प्रयोग होता यह मुहावरा वाक्यों के साथ। और आप कभी न कभी इस मुहावरे को अपने दैनिक बोल चाल की भाषा में अवश्य ही प्रयोग किये होंगे।

Sone par Suhaaga Hona Meaning in Hindi / सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ. 

  • हिंदी मुहावरा : “सोने पर सुहागा होना”।
  • हिंदी में अर्थ : दोहरा लाभ होना / गुणवत्ता बढ़ जाना / सफलता का पुख्ता होना।

सोने पर सुहागा होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Sone par Suhaaga Hona Muhaavare ka Vaky Prayog.

उदाहरण 1. काजल का इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक आया है। और “सोने पर सुहागा” तो तब हो गया जब इसी वर्ष काजल ने NEET की परीक्षा भी भी पास कर ली। एक ही वर्ष में दो बड़ी सफलताएं मिल गयी काजल को।

उदाहरण 2. मान लीजिये ठंडी के समय में खाने के लिए गाजर का हलवा हो और ऊपर से गुलाब जाबून का मिठाई मिल जाये खाने के लिए। कितना सुन्दर वह पल होगा, आप समझ सकते है। खाने में गाजर का हलवा और ऊपर से गरमा गरम गुलाब जाबून, सोने पर सुहागा हो जाये।

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here