राई का पहाड़ बनाना, मुहावरे का अर्थ क्या है- Raee Ka Pahaad Banaana, Muhaavara.

Raee Ka Pahaad Banaana, Muhaavara Meaning in Hindi /राई का पहाड़ बनाना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा : “राई का पहाड़ बनाना”.

“राई का पहाड़ बनाना” मुहावरा / Raee Ka Pahaad Banaana, Muhaavara.

“राई का पहाड़ बनाना” हिंदी भाषा का एक प्रसिद्ध मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ होता है कि किसी छोटी बात को बढ़ा चढ़ा कर पेश करना। किसी बात अलग परिपेक्ष में दर्शाने की कोशिश करना। ऐसा कुछ लोगो का स्वभाव भी होता है। ऐसे लोग समाज में आपके आस पास भी देखने को मिल जायेंगे। जो लोग किसी भी बात को असली उसके असल मकसद से हटकर पेश करते है।

आगे हम विस्तार से उदाहरण सहित समझने की कोशिश करेंगे कि क्या है इस मुहावरे का मतलब, और कैसे प्रयोग होता यह मुहावरा वाक्यों के साथ। और आप कभी न कभी इस मुहावरे को अपने दैनिक बोल चाल की भाषा में अवश्य ही प्रयोग किये होंगे।

Raee Ka Pahaad Banaana, Muhaavara Meaning in Hindi / राई का पहाड़ बनाना मुहावरे का अर्थ।

  • हिंदी मुहावरा : “राई का पहाड़ बनाना”.
  • हिंदी में अर्थ : किसी बात को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कहना / किसी बात के साथ बेवजह के तथ्य जोड़कर मुद्दे को आगे बढ़ाना।

राई का पहाड़ बनाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Raee Ka Pahaad Banaana, Muhaavare ka Vaky Prayog.

उदाहरण 1.कल रबी मुझसे फ़ोन पर पूछ रहा था कि विजय से मैंने उसके बारे में कुछ भला बुरा कहा था। मैंने रबी से साफ साफ बता दिया कि मैंने तुम्हारे विषय में ऐसा कुछ भी नहीं कहा था। मैंने रबी कहा कि तुम तो जानते ही हो विजय बातों को “राई का पहाड़ बनाना” बना ही देता है।

उदाहरण 2. गोलू किसी भी बात का “राई का पहाड़ बनाने में माहिर है”

उदाहरण 3. अमित की पत्नी हर बात को “राई का पहाड़ बना देती है”। इसीलिए मोहल्ले में सभी लोग उससे बात करने से कतराते है।

उदाहरण 4. अतुल की एक छोटी सी गलती पर उसके बॉस (कंपनी के मालिक) ने अतुल को नौकरी से बाहर निकाल दिया। अब दफ्तर में सभी लोग यह जान चुके है कि उनसे कोई छोटी सी भी गलती हुयी कि उनकी भी नौकरी जा सकती है। क्योकि कंपनी के मालिक छोटी गलती को भी “राई का पहाड़ जैसा बना देते है”

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here