ऊँट के मुँह में जीरा मुहावरे का अर्थ क्या होता है- Oont ke Munh Mein Jeera Muhaavara Meaning in Hindi.

ऊँट के मुँह में जीरा मुहावरे का अर्थ क्या है ? (Oont ke munh mein jeera Muhavara Meaning).

मुहावरा : “ऊँट के मुँह में जीरा”।

“ऊँट के मुँह में जीरा” हिंदी भाषा का एक प्रचलित मुहावरा है, जिसको लोग प्रायः बोल -चाल भाषा में प्रयोग करते है।

कैसे यह मुहावरा किसी विषयवस्तु के परिक्षेप में सीधे वाक्यों में प्रयोग किया जाता है अथवा सम्मिलित होता है। यह हम आगे उदाहरण के जरिये समझने की कोशिश करेंगे।

Oont ke Munh Mein Jeera Muhaavara Meaning in Hindi / ऊँट के मुँह में जीरा मुहावरे का अर्थ।

  • हिंदी मुहावरा : “ऊँट के मुँह में जीरा”।
  • हिंदी में अर्थ : अल्प वस्तु / थोड़ी मात्रा में / वस्तु की मात्रा बहुत ही कम होना।

“ऊँट के मुँह में जीरा” मुहावरें का वाक्य प्रयोग / Oont ke Munh Mein Jeera Muhavare ka Vaky Prayog.

उदाहरण 1.

राहुल बॉडीबिल्डिंग करता है। आज सुबह को वह जिम करने के बाद जब नास्ता करने के लिए टेबल पर पहुंचा तो उसके नास्ते की प्लेट में केवल एक ही अण्डा खाने को मिला। राहुल अपनी माँ से बोला, आज नास्ते में खाने के लिए केवल एक अंडा, ये तो मेरे लिए “ऊँट के मुँह में जीरे” के सामान है।

उदाहरण 2.

राजू अपने जन्मदिन के उपलक्ष में सभी को बुलाया पार्टी करने के लिए। तकरीबन 10 दोस्त पार्टी करने के लिए आये। राजू अपने दोस्तों को खिलाने के लिए होटल से मात्र 4 प्लेट बिरियानी मंगवाता है। उनमे से एक दोस्त बोला यार 10 लोगो के बीच में चार प्लेट बियरियानी “ऊँट के मुँह में जीरे” के समान है। उसका दोस्त राजू से बोला कि तुम्हे कम से कम 10 से 12 प्लेट बिरियानी आर्डर करनी चाहिए थी।

उदाहरण 3.

एक चाचा जी अधिक खाना खाने के लिए बहुत मशहूर थे। चाचा जी लगभग 20 रोटी खा सकते थे। एक बार वह रिश्तेदारी में गए। और उनको खाने में चार रोटी विल्कुल छोटी छोटी और दाल एवं सब्जी परोसी गयी। चाचा जी के साथ तो वही बात गयी जैसे कि एक मुहावरा है “ऊँट के मुँह में जीरा”.

उदाहरण 4.

मेरा एक दोस्त है जो एक पाव जलेबी एक बार में ही खा सकता है। लेकिन जब एक बार उसके हिस्से में जलेबी का एक छोटा टुकड़ा मिला खाने के लिए तो वह बोलता है यार यह तो मेरे लिए “ऊँट के मुँह में जीरा” जैसा है।

उदाहरण 5.

राजू एक बार एक हाथी को खाने के लिए गुड़ (jaggery) का एक टुकड़ा देता है। और हाथी गुड़ खा भी लेता है क्योकि हाथी को गुड़ खाना पसंद है। लेकिन राजू ने हाथी को थोड़ा सा गुड़ दिया खाने लिए। ये तो ऐसे ही है जैसे “ऊँट के मुँह में जीरा”.

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here