लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है? / Lohe Ke Chane Chabaana Muhavare ka Meaning.

लोहे के चने चबाना अर्थ क्या है। (Lohe Ke Chane Chabaana meaning in hindi).

मुहावरा : “लोहे के चने चबाना”।

“लोहे के चने चबाना” हिंदी भाषा का एक प्रचलित मुहावरा है, जिसको लोग प्रायः बोल-चाल भाषा में प्रयोग करते है। यह मुहावरा खुद अपने अथवा दूसरे व्यक्ति के लिए विषय वस्तु को सम्बोधित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

कैसे यह मुहावरा किसी विषयवस्तु के परिक्षेप में सीधे वाक्यों में प्रयोग किया जाता है अथवा सम्मिलित होता है. यह हम आगे उदाहरण के जरिये समझने की कोशिश करेंगे।

लोहे के चने चबाना, मुहावरे का अर्थ / (Lohe Ke Chane Chabaana Meaning)

  • हिंदी मुहावरा : “लोहे के चने चबाना”।
  • हिंदी में अर्थ : असंभव कार्य को हल करना / अति जटिल कार्य को करने का प्रण लेना।

“लोहे के चने चबाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Lohe Ke Chane Chabaana Muhaavare Ka Vaky Prayog.

उदाहरण 1. राजू एक मेहनती छात्र है, उसने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के साथ ही JEE की परीक्षा भी पास कर ली। पहले ही प्रयास में JEE का परीक्षा पास करना जबकि राजू बोर्ड का भी परीक्षा लिख रहा था आसान नहीं था। यह काम ऐसे ही था जैसे कि “लोहे के चने चबाना” (Lohe Ke Chane Chabaana) .

उदाहरण 2. कारगिल युद्ध में भारतीय सेना से युद्ध लड़ना, पाकिस्तानी सेना के लिए “लोहे के चने चबाने” के सामान था।

उदाहरण 3. कोरोना महामारी ने जब दुनिया में दस्तक दी, तो उस समय कोरोना रोकने के लिए इस दुनिया पास कोई उपचार या दवाई नहीं मौजूद थी। कोरोना पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा और लोगो की जान ले रहा था। उस समय वैज्ञानिको ने कोरोना को रोकने के लिए बहुत ही कम समय में शोध के बाद वैक्सीन बना दिया जिससे लोगो की जान बचायी जा सकी। वैज्ञानिको के लिए इतने कम समय में वैक्सीन तैयार करना “लोहे के चने चबाने” के जैसा ही काम था।

उदाहरण 4. रेगिस्तानी क्षेत्र में खेती करना, जहा पानी की उपलब्धता नाम मात्र है। “लोहे के चने चबाने” के समान है।

 

Read More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here