घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? /Ghaat Ghaat Ka Paani Peena Muhavara Meaning in Hindi.

Ghaat Ghaat Ka Paani Peena Muhavare Ka Meaning In Hindi / घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "घाट घाट का पानी पीना"।

“घाट घाट का पानी पीना” मुहावरे का व्याख्या –

“घाट घाट का पानी पीना” यह हिंदी भाषा का काफ़ी प्रचलित मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ बहुत अनुभवी होना होता है। अथवा हम यह कह सकते है कि संसार का अनुभव प्राप्त होना होता है, चाहे वह अनुभव किसी भी क्षेत्र मे हुआ हो।

व्याख्या – मनोज नाम का एक प्रापर्टी डिलर था। मनोज बहुत ईमानदार डीलर था। उसने इस व्यापार मे “घाट घाट का पानी पिया” है। इसलिए उससे कोई भी इस व्यापार मे धोखा धड़ी नही कर सकता था। मनोज को इस व्यापार मे मतलब की प्रॉपर्टी डीलर के काम मे जगह जगह का अनुभव था। वह बहुत अनुभवी था। इसलिए हम कह सकते है कि मनोज को प्रॉपर्टी डीलर के व्यापार मे “घाट घाट का पानी पिने” जैसा अनुभव है।

Ghaat Ghaat ka Paani Peena Muhavare Ka Arth / घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “घाट घाट का पानी पीना”।
    – (Muhavara – Ghaat Ghaat Ka Paani Peena).
  • हिंदी मे अर्थ – बहुत अनुभवी होना / जगह जगह का अनुभव होना / संसार का अनुभव प्राप्त होना / विभिन्न प्रकार का अनुभव होना।
    – (Meaning in Hindi – Bahut Anubhavi Hona / Jagah Jagah Ka Anubhav Hona / Sansar Ka Anubhav Prapt Hona / Har Prakar Ka Anubhav Hona).

“घाट घाट का पानी पीना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Ghaat Ghaat ka Paani Peena Muhavare Ka Vakya Prayog.

“घाट घाट का पानी पीना” मुहावरे की व्याख्या नीचे दिए गए उदाहरण के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण- 1.

राजू गाँव मे रहने वाला एक साधारण व्यक्ति है। वह बहुत मिलनसार है। उसने कपड़ो के मामले “घाट घाट का पानी पिया” है। क्योंकि राजू बहुत पहले कपड़ो का व्यापार करता था। एक समय की बात है राजू के गांव मे एक बहुत बड़ा कपड़ो का व्यापारी आया। वह व्यापारी उस गाँव मे कपड़ो का व्यापार करने आया था। लेकिन उसके कपड़ो की गुड़वत्ता बहुत घटिया किस्म की थी। उस व्यापरी ने सोचा कि गांव के सब लोग बुद्धू होते है, उन लोगो को कुछ पता नही चलेगा।

राजू ने देखा की काफ़ी भिड़ लगी है। राजू देखा की ये तो कपड़े है। फिर क्या था राजू ने जैसे ही कपड़ो को अपने हाथो मे लिया उसे उन कपड़ो के गुड़वत्ता के बारे मे पता चल गया। और उसने गाँव वालो को समझाया कि कोई भी इस व्यापारी के कपडे ना ले, क्योंकि राजू इस मामले मे बहुत अनुभवी था। राजू का यही अनुभव “घाट घाट का पानी पीना” कहलाता है।

उदाहरण-2.

भीमा से कुश्ती के मुकाबले मे जितना किसी के लिए भी नामुमकिन था। क्यूकि भीमा ने कुश्ती के मुकाबले मे “घाट घाट का पानी पिया” था। जहा कही भी कुश्ती का मुकाबला होता, भीमा वहा पहुंच जाता था। और सबको चित करके मुकाबका जीत लेता था। भीमा को कुश्ती मे हर प्रकार का अनुभव था। वह इस मामले मे जगह जगह का अनुभव ले चुका था। इसीलिए किसी के लिए भी भीमा से मुकाबला जितना असंभव था। भीमा का कुश्ती मे हर तरह का अनुभव होना ही “घाट घाट का पानी पीना” कहलाता है।

उदाहरण-3.

चार दोस्त एक साथ मेले मे घूमने गये। उनमे से एक का नाम प्रेम था। सभी दोस्तों को पकौड़े खाने का बहुत सौख था। प्रेम और उसके सभी दोस्त एक दुकान पर गये। सब ने एक साथ मिल कर पकौड़े का ऑर्डर दिया। जब उनके सामने पकौड़ा आया तो उनमे से एक ने कहा की सबसे पहले प्रेम पकौड़ा खायेगा। क्योंकि प्रेम को पकौड़ा खाने के मामले मे “घाट घाट का पानी पिने” जैसा अनुभव था।

ऐसा इसलिए था क्योंकि जब प्रेम कॉलेज मे पड़ता था तो वह वहा पर हर तरह पकौड़ा खाता था। प्रेम को इस मामले मे कोई धोखा नही दे सकता था। यानी की प्रेम का हर तरह का पकौड़ा खाने का अनुभव ही “घाट घाट का पानी पीना” कहलाता है।

उदाहरण-4.

रवीना ने कॉस्मेटिक की नयी नयी दुकान खोली थी। पर रवीना को इस काम मे “घाट घाट का पानी पिने” जैसा अनुभव था। ऐसा इसलिए था क्योंकि रवीना इसके पहले अपनी बड़ी दीदी के साथ रहती थी। रवीना की बड़ी दीदी भी कॉस्मेटिक का व्यापार करती थी। वो जब भी खरीददारी करने जाती रवीना भी उनके साथ जाती थी। यही से रवीना को कॉस्मेटिक के मामले मे बहुत अनुभव हो गया था। अपनी दुकान के लिए जब रवीना जब खरीददारी करने के लिये गयी तो उसे कोई भी बड़ा दुकानदार ठग नही पाया। कारण यह था कि रवीना हो कॉस्मेटिक मामले मे जगह जगह का अनुभव था। रवीना का यही अनुभव “घाट घाट का पानी पीना” कहलाता है।

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगो को इस मुहावरे का मतलब / अर्थ अच्छे से समझ मे आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स मे अपने सुझाव लिखे और हमतक पहुचाये।

… … धन्यवाद !

 

Read More … ..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here