गागर में सागर भरना मुहावरे का क्या अर्थ है? /Gagar Mein Sagar Bharana Muhavara Meaning in Hindi.

Gagar mein Sagar Bharana Muhavare ka Arth in Hindi / गागर मे सागर भरना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "गागर में सागर भरना"।

“गागर में सागर भरना” मुहावरे का ब्याख्या –

“गागर में सागर भरना” यह हिंदी भाषा का सर्वाधिक प्रयोग होने वाला मुहावरा है। इसका अर्थ थोड़े शब्दो में अधिक कहना अथवा संक्षेप में गहरी बात कह देना होता है।

व्याख्या – एक सम्मेलन में जब मुखिया जी मंच से सम्बोधन करने लगे तो उनकी एक एक बात “गागर में सागर भरने” के समान था। यानी की मुखिया जी अपने विचारों को कम ही शब्दो मे बहोत अधिक बता रहे थे। मुखिया द्वारा संक्षेप मे कही गयी बातों को ही “गागर में सागर भरना” कहते है।

Gagar mein Sagar Bharana Muhavare Ka Arth / गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “गागर में सागर भरना”।
    – (Muhavara – Gagar mein Sagar Bharana).
  • हिंदी में अर्थ – थोड़े शब्दों में अधिक मतलब की बात को कहना / संक्षेप में गहरी बात कह देना / कम शब्दों मे बहोत अधिक बताना।
    – (Meaning in Hindi – Thode Sabdo mein Adhik Matalab ki Baat ko Kahna / Sankshep mein Gahari Baat Kah Dena / Kam Shabdo mein Bahot Adhik Batana).

“गागर में सागर भरना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Gagar mein Sagar Bharana Muhavare ka Vaky Prayog.

“गागर में सागर भरना” मुहावारे का वाक्य प्रयोग नीचे उदाहरण देकर के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण-1.

लखनउ शहर को नबाबो का शहर कहा जाता है। एक दिन लखनउ मे बहोत बड़े कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन को देखने के लिए बहोत दूर दूर से लोग आये थे। जब कवि सम्मेलन की शुरुवात किया गया, तो बारी बारी से सभी कवियों ने अपनी प्रस्तुति कविता के रूप मे प्रस्तुत किया। कवि जब अपने कबिताओ की पंक्तियों को सुना रहे थे, तो उनकी एक एक पंक्ति “गागर मे सागर भरने” के समान थी। कवि अपनी कविताओं से कम शब्दों मे ही बहोत कुछ कह रहे थे। कवियों का अपनी कविता के माध्यम से कही हुयी छोटी छोटी पंक्तिया ही “गागर मे सागर भरना” कहलाता है।

उदाहरण-2.

बुद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज (कुशीनगर) मे एक इतिहास के प्रवक्ता की नयी नयी नियुक्ति हुयी थी। जिनकी आयु अन्य सभी अध्यापको से कम थी। कुछ अध्यापको ने उनकी ये कह कर आलोचना किया कि उनको तो कोई अनुभव ही नही है, वो क्या बच्चों को समझायेंगे। पर जब उस नए इतिहास के प्रवक्ता ने अपनी कक्षा मे बच्चों को समझना शुरु किया तब सभी बच्चे बहोत खुश हुए। उनकी एक एक कही हुयी बात बच्चों के लिये “गागर मे सागर भरने” के समान थी। नए प्रवक्ता संक्षेप मे ही बहोत गहरी गहरी बाते बता रहे थे। उनका यही कम शब्दो मे बहोत अधिक बातो को बताना ही “गागर मे सागर भरना” कहलाता है।

उदाहरण-3.

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री जी का भाषण “गागर मे सागर भरने” के समान था। प्रधानमंत्री जी जब अपनी बातो को लोगो के बिच रख रहे थे, तो उस समय सभी लोग उनके भाषण को बहोत ध्यान से सुन रहे थे। क्युकी प्रधानमंत्री जी अपनी बातो को बहोत संक्षेप मे रख रहे थे। पर उनके कहे हुए शब्दों से बहोत गहरी बाते समझ मे आरही थी। प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर संक्षेप मे दिये गये भाषण ही “गागर मे सागर भरना” कहलाता है।

उदाहरण-4.

बिहारी लाल भारत वर्ष के बहोत बड़े कवि थे। उनकी कबिताये देश विदेश तक प्रचलित है। बिहारी लाल जी एकलौते ऐसे कवि थे जिनको “गागर मे सागर भरने” वाला कवि कहा जाता था। क्यकि उनकी कविताओं की पंक्तिया बहोत संक्षेप मे होती है, परन्तु उन पंक्तियों के भाव बहोत बड़े निकलते है। बिहारी लाल जी अपनी बातो को थोड़े शब्दों मे बहोत बताते थे। उनका यही समझाने का तरीका ही “गागर मे सागर भरना” कहलाता है।

उदाहरण-5.

आजकल के नए और युवा कथा वाचक / प्रवचन कर्ता अपनी कथाओ से बहोत जल्द लोकप्रिय हो जा रहे है। क्युकी कि ये लोग नए जमाने के अनुसार अपने कथाओ / प्रवचनों मे बदलाव लाये है। पहले के अपेक्षा ये अपनी बातो को काफ़ी सरलता से लोगो को समझा देते है। जिसकी वजह से इनके कार्यक्रमों मे लोगो की काफ़ी भिड़ इकठ्ठा हो जाति है। इन युवा कथा वाचको के कहे हुए कम शब्दों का बहोत अधिक अर्थ निकलता है। इसी वजह से इनको “गागर मे सागर भरने” वाला कथा वाचक कहा जाता है।

हम उम्मीद करते है कि आपको इस मुहावरें का अर्थ समझ मे आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिये हमे कमेंट करे।

… ... धन्यवाद !

 

Read More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here