दोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ क्या है। Dono Haathon Mein Laddoo hona Muhavara in Hindi.

Dono Haathon Mein Laddoo Hona Meaning in Hindi / दोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ. 

मुहावरा - "दोनों हाथों में लड्डू होना"।

“दोनों हाथों में लड्डू होना” हिंदी भाषा का एक मुहावरा है जिसको किसी विशेष परिस्थिति में संदर्भित करके सम्बोधित किया जाता है। जैसे किसी व्यक्ति को जब हर परिस्थिति में सफलता मिलती चली जाती है अथवा किसी व्यक्ति की जब हर कोई प्रशंसा करे।

ऐसी स्थिति में इस मुहावरे का प्रयोग उस व्यक्ति के लिए किया जाता है कि तुम्हारे तो दोनों हाथो में लड्डू है। जिसमे सामने वाले व्यक्ति के कहने का अर्थ होता है कि लोग एक सफलता के लिए परेशान रहते है और किसी व्यक्ति को एक के बाद एक सफलता लगातार मिलती चली जाती है। मतलब की उस व्यक्ति के पास एक से ज्यादा और बेहतर विकल्प मौजूद हो।

Dono Haathon Mein Laddoo Hona Meaning in Hindi / दोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ. 

  • मुहावरा – “दोनों हाथों में लड्डू होना”।
  • मुहावरे का हिंदी में अर्थ – खुशी के दिन आना / हर प्रयास का साकारात्मक परिणाम मिलना / चारो तरफ से खुशियां पाना।

दोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरें का वाक्य प्रयोग / Dono Haathon Mein Laddoo Hona Muhavare ka Vaky Prayog.

दाहरण 1.
लोक सभा चुनाव में नेताजी दो जिले से चुनाव लड़ रहे थे। और जब चुनाव परिणाम आया तो नेताजी दोनों सीट से चुनाव जीत गए। ऐसे में नेताजी अब इस दुबिधा है कि दोनों सीटों में से किस एक सीट को छोड़े। ऐसे में नेता जी के एक करीबी मित्र ने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा कि नेताजी अब तो आपके दोनों हांथो में लड्डू है।

उदाहरण 2.
हरीश पढ़ाई में बहुत अच्छा विद्यार्थी है। हरीश पढ़ाई में तेज होने के साथ साथ आज्ञाकारी भी है। इसके साथ ही हरीश एक संम्पन्न परिवार से भी आता है। ये तो वही कहावत हो गयी कि हरीश के “दोनों हाथों में लड्डू” है।

उदाहरण 3.
अमित इस साल SSC -CGL और SSC -CHSL दोनों ही परीक्षा में अच्छे रैंक के साथ चयनित हो गया है। इसे ही कहेंगे अब तो अमित के “दोनों हाथों में लड्डू” है।

उदाहरण 4.
आनंद के पास उसके बी -टेक के चौथे वर्ष में एक कंपनी का अच्छे पैकेज वाली नौकरी भी है और साथ ही उसने गेट कि परीक्षा भी अच्छे रैंक के साथ पास कर ली है। ये तो वही वाली बात हो गयी कि अब आनंद के “दोनों हाथो में लड्डू” है।

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here