धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का क्या अर्थ है। /Dhobi ka Kutta Na Ghar ka Na Ghat ka, Meaning in Hindi.

Dhobi ka Kutta Na Ghar ka Na Ghat ka, Muhavara Meaning in Hindi.

हिंदी मुहावरा : "धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का"।

“धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का” हिंदी भाषा का एक बहुचर्चित मुहावरा है। जिसे हिंदी भाषी लोग प्रायः अलग अलग संदर्भो में प्रयोग करते है। यह कहावत ऐसे लोगो के सन्दर्भ में प्रयोग किया जाता है जो लोग बहुत सीधे और सहज होते है। अनेक ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है जिसमे यह कहावत का प्रयोग किया जाता है।

यह कहावत ऐसे संदर्भो में भी प्रयोग किया जाता है जहा पर लोग लापरवाही के कारण अपना अच्छा अवसर गवां देते है। इस तरह के लोग अगले विकल्प के उम्मीद में पहला विकल्प बहुत आसानी से छोट देते है और दूसरा विकल्प भी साथ नहीं देता है।

Dhobi ka Kutta Na Ghar ka Na Ghat ka, Muhavara Meaning in Hindi.

  • हिंदी मुहावरा : “धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का”।
  • हिंदी में अर्थ : कोई सहारा न होना / जिसके सहारे की उम्मीद हो वह भी न मिलना।

धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरें का वाक्य प्रयोग / Dhobi ka Kutta Na Ghar ka Na Ghat ka Muhavare ka Vaky Prayog.

उदाहरण 1.
गोलू बिना डिनर किये एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला। और जब गोलू अपने दोस्त की पार्टी में पहुँचा, तबतक खाना समाप्त हो चूका था। ऐसे में गोलू की स्थिति ऐसे ही हो गयी जैसे कि एक कहावत है कि “धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का”.

उदाहरण 2.
राजू लखनऊ जा रहा था परीक्षा देने के लिए। उसके पास दो विकल्प थे लखनऊ जाने के लिए, या तो बस या ट्रैन। राजू लखनऊ जाने के लिए घर से निकला। बसस्टैंड पहुंचने के बाद राजू ने देखा कि बस पूरी तरह सवारियों से भरी हुई थी।

अब राजू ने सोचा कि वह ट्रैन से जायेगा लखनऊ। जैसे ही राजू रेलवे स्टेशन पंहुचा, ट्रेन स्टेशन से जा चुकी थी। अब राजू के पास पछताने के अलावा कोई विकल्प नहीं था उसके लखनऊ जाने के दोनों विकल्प समाप्त हो चुके थे। अब इस समय राजू की स्थिति ठीक ऐसे ही हो गयी है जैसे कि उस कहावत में कही गयी है, “धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का”.

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here