ढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थ क्या है. – Dhindhora Peetna Muhawara Meaning in Hindi.

Dhindhora Peetna Muhavara Meaning in Hindi / ढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थ.

मुहावरा - "ढिंढोरा पीटना"।

“ढिंढोरा पीटना” हिंदी भाषा में प्रयोग किया जाने वाला एक मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ होता है कि किसी बात को हर एक व्यक्ति तक पंहुचा देना। मतलब की यह, किसी विषय को यदि सबके सामने लाना है तो उस बात की घोषणा करनी होगी। यदि बात बहुत महत्वपूर्ण है तो स्वभाविक सी बात है उससे सबको अवगत कराना भी जरुरी होता है। पुराने समय में यदि राजा को कोई बात जनता तक पहुचानी होती थी तो नगर में ढिंढोरा पिटवाया जाता था।

Dhindhora Peetna Muhavara Meaning in Hindi / ढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थ.

  • मुहावरा – “ढिंढोरा पीटना”।
  • हिंदी में अर्थ – शोर मचाना / घोषणा करना / किसी बात को सबको सूचित कर देना / सभी को अवगत करा देना।

ढिंढोरा पीटना, मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Dhindhora Peetna Muhavare ka vaky prayog.

उदाहरण 1. राजू ने पूरे मुहल्ले में “ढिंढोरा पिट” दिया कि अब वह सरकारी नौकरी लेकर ही रहेगा। लेकिन अब राजू पढ़ाई ही नहीं करता है। पूरा दिन इधर उधर घूमने में खर्च कर देता है।

उदाहरण 2. गोलू ने अपने मोहल्ले में इस बात का “ढिंढोरा पिट” दिया कि उसकी लॉटरी लगी है। लेकिन जब उसके दोस्त ने पूछा राजू से कि कितने की लॉटरी लगी है। राजू ने अपने दोस्त से संकोच करते हुए बताया कि 50 रूपये की लॉटरी लगी है।

उदाहरण 3. राहुल अपने छोटे भाई की कमजोरियों का हमेशा “ढिंढोरा पीटता” रहता है। जिसके कारण उन दोनों में हमेशा झगड़ा होता रहता है।

उदाहरण 4. सरकार ने शहर में इस बात का “ढिंढोरा पिटवा” दिया कि सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने वालो के ऊपर कठोर और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here