चुल्लू भर पानी मे डूब मरना मुहावरे का क्या अर्थ है. -Chullu Bhar Paani Mein Doob Marana Muhavara Meaning in Hindi.

Chullu Bhar Paani Mein Doob Marana Muhavare Ka Meaning in Hindi / चुल्लू भर पानी मी डूब मरना मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा- "चुल्लू भर पानी मे डूब मरना"।

“चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” मुहावरे का व्याख्या –

“चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” यह हिंदी भाषा मे प्रयोग होने वाला अति महत्वपूर्ण मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ अत्यधिक लज्जित होना अथवा शर्म महसूस करना होता है।

व्याख्या- पटेल जी अपनी बेटी की शादी की तैयारी मे जी जान से लगे थे। ताकि बेटी की बिदाई मे कोई कमी ना रह जाये। पटेल जी की लोगो के बीच मे काफ़ी ज्यादा मान मर्यादा थी। सब लोग उनकी बहोत इज्जत करते थे। पर ये क्या सादी के दिन हि उनकी बेटी घर से भाग गयी। ये घटना पटेल जी के लिए अति शर्मसार करने वाला था। वे बहुत लज्जित महसूस कर रहे थे। जो लोग पटेल जी की इज्जत करते थे अब वही लोग उनको ताने मार रहे थे। लोग यहा तक बोल दिये की पटेल जी को तो “चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” चाहिए।

Chullu Bhar Paani Mein Doob Marana Muhavare Ka Arth / “चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा- “चुल्लू भर पानी मे डूब मरना”।
    –(Muhavara : Chullu Bhar Paani mein Doob Marana).
  • हिंदी मे अर्थ – अत्यधिक लज्जित होना / शर्म महसूस करना / शर्मसार होना / बेइज्जती होना।
    –(Meaning in Hindi : Atyadhik Lajjit Hona / Sharm Mehsus Karana / Sharmsar Hona / Beijjati Hona).

“चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Chullu Bhar Paani Mein Doob Marana Muhavare Ka Vakya Prayog.

“चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है। जो कि इस प्रकार हैं –

उदाहरण- 1.

सोहन को तो चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए। क्युकी सोहन ने अपने परिवार का मान मर्यादा मिट्टी मे मिला दिया। सोहन के परिवार वाले कभी भी किसी से एक रुपये उधार नही लिए। पर सोहन अपने परिवार के नाम पर लोगो से काफ़ी ज्यादा रुपये उधार ले लिए थे। जब लोग पैसों का तगादा करने सोहन के घर आये, तो उसके परिवार वाले ने उनको दिलासा दिया की आपका पैसा मिल जायेगा। पर वो लोग उनकी खूब बेइज्जती किये। सोहन के परिवार वाले अपने आप को अत्यधिक लज्जित महसूस कर रहे थे। और इन सब का कारण सोहन था। अपने परिवार को शर्मसार करने के लिए तो सोहन को “चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” चाहिए।

उदाहरण- 2.

मुकेश के पिता को सब ये कह कर लज्जित करते कि तुम्हे तो चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए। बेटा दिन भर मेहनत कर के दो पैसे घर मे लता है, और ये महाशय है कि वो पैसे भी मदिरा पीने मे बर्बाद कर रहे है। लोगो ने मुकेश के पिता की खूब बेज्जती किया। और शर्मसार किया। लोगो की बातो को सुन कर मुकेश के पिता की आंखे खुल गयी। वे अपने आप को अत्यधिक लज्जित महसूस कर रहे थे। और ये सोचने लगे कि मै किसी काम का नही हु। मुझे तो सच मे “चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” चाहिए।

उदाहरण- 3.

अपने बेटे की बार बार शिकायत सुन के अशोक ने उससे बोला कि तुम्हे तो चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए। तुम्हे चोरी करते हुए शर्म नही आती है। पूरे समाज मे तुमने मुझे कही का नही छोड़ा। तुम्हारी वजह से मै कितना लज्जित हो रहा हु। फिर क्या था अशोक ने अपने बेटे को घर से निकालते हुए बोला कि, निकल जाओ मेरे घर से और कही जा के “चुल्लू भर पानी मे डूब मरना”

उदाहरण- 4.

गुप्ता जी की बेटी जब परीक्षा मे फेल हो गयी तो उसे डाटते हुए गुप्ता जी ने बोला कि, तुम्हारी वजह से मै कितना शर्म महसूस कर रहा हु। मै कही भी जा रहा हु तो लोग मेरी बेज्जती कर रहे है कि आपकी बेटी तो परीक्षा मे फेल हो गयी। गुप्ता जी सबसे कहते थे कि देखना मेरी बेटी मेरा नाम रोशन करेगी। परीक्षा मे सबसे ज्यादा अंक लाएगी। पर गुप्ता जी की बेटी तो फेल हो गयी। यही कारण था कि गुप्ता जी अपनी बेटी को बोला कि तुम्हे तो “चुल्लू भर पानी मे डूब मरना” चाहिए।

हमे आशा है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ मे आ गया होगा। अपना सुझाव देने के लिए हमे कमेंट करे।

… … धन्यवाद !

 

Read More … …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here