चोर की दाढ़ी मे तिनका होना मुहावरे का क्या अर्थ है? Chor ki Dadhi Mein Tinaka Hona Muhavara Meaning in Hindi.

Chor ki Dadhi Mein Tinaka Hona Muhavare ka Arth / "चोर की दाढ़ी मे तिनका होना" मुहावरे का अर्थ।

मुहावरा - "चोर की दाढ़ी मे तिनका होना"।

“चोर की दाढ़ी मे तिनका होना” मुहावरे का व्याख्या –

“चोर की दाढ़ी मे तिनका होना” यह मुहावारा काफ़ी प्रचलित है। इसका अर्थ अपराधी का सशंकित होना अथवा अपराधी के मन मे भय प्रकट होना होता है।

व्याख्या- गांव मे चोरी का मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था। गांव के लोगो ने यह फैसला किया की सबको एक साथ एकत्रित किया जाय। और पुलिस को भी सूचना दे दिया गया। गांव वालो को सक था कि कोई गांव का हि व्यक्ति ऐसा कर रहा है। इतना सुनते ही अहमद नाम के व्यक्ति के अंदर दर पैदा हो गया की कही मै पड़का ना जाउ। अगले दिन सब लोग एकत्रित हुए। और जब पुलिस ने निगरानी किया तो देखा की अहमद शंकाग्रस्त हो रहा था। पुलिस ने तुरंत ही अहमद को पकड़ लिया। अहमद के मन मे भर प्रकट होना ही “चोर की दाढ़ी मे तिनका होना” के समान है। इसी वजह से अहमद पकड़ा गया।

Chor ki Dadhi Mein Tinaka Hona Muhavare ka Arth / “चोर की दाढ़ी मे तिनका होना” मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “चोर की दाढ़ी मे तिनका होना”।
    –(Muhavara : Chor ki Dadhi Mein Tinaka Hona).
  • हिंदी मे अर्थ – अपराधी का सशंकित होना / अपराधी ब्यक्ति का शंकाग्रस्त रहना / अपराधी के मन मे भय प्रकट होना ।
    –(Meaning in Hindi : Apradhi ka Sashankit Hona / Apradhi Vyakti ka Shankagrast Rahna / Apradhi ke Man me Bhay Prakat Hona).

“चोर की दाढ़ी मे तिनका होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Chor ki Dadhi Mein Tinaka Hona Muhavare ka Vakya Prayog.

“चोर की दाढ़ी मे तिनका होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।

उदाहरण-1.

रात का समय था। अचानक तेज रफ्तार मे आती हुयी एक गाड़ी, सड़क किनारे सोर रहे लोगो को कुचलते हुए आगे बढ़ गयी। गाड़ी मे चार लोग सवार थे। तुरंत ही गाड़ी छोड़ कर चारो भाग गये। अगले दिन पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया। उनमे से एक का नाम रवि था। वो डरने लगा की कही मै पकड़ा ना जाउ। पुलिस अभी कुछ पूछती उससे पहले ही रवि बोल पड़ा की गाड़ी मै नही चला रहा था। फिर क्या था पुलिस को भनक लग गयी कि यही अपराधी है। पुलिस ने बोला की “अपराधी की दाढ़ी मे तिनका होने” की वजह से ही अपराधी पकड़ा जाता है। जैसे की तुम पकड़े गये।

उदाहरण- 2.

राजा के महल मे महारानी की गले का हार चोरी हो गया। राजा ने सभी नौकरो को बुलवाया। और अपने भरोसेमंद मंत्री को भी। राजा ने अपने मंत्री से बोला की तुम कैसे भी चोर का पता लगाओ। मंत्री ने सभी नौकरो से बोला की जिसने भी चोरी की है वो अपना गुनाह कबूल कर ले उसको माफ कर दिया जाएगा। पर कोई भी नौकर आगे नही आया। फिर मंत्री ने एक चाल चली और बोला की चोर चोरी करते हुए अपना पगड़ी वही भूल गया था। इतना सुनते ही उनमे से एक नौकर ने तुरंत ही अपने सर पर अपना हाथ रख दिया। मंत्री ने तुरंत उसे पकड़ लिया। और बोला मैने तो बस एक चाक चली थी। क्युकी मुझे पता है की “चोर की दाढ़ी मे तिनका होता” है।

उदाहरण- 3.

परीक्षा मे परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। क्युकी वो बार बार भय की निगाहो से अध्यापक को देख रहा था। उसके मन मे शंका था कि कही वो पकड़ा ना जाए । और उसकी इसी गलतियों की वजह से वो पकड़ा गया। यानी की “चोर की दाढ़ी मे तिनका होना” मुहावरा उस परीक्षार्थी पर सटीक बैठता है।

उदाहरण- 4.

चोर की दाढ़ी मे तिनका होने की वजह से ही राहुल पकड़ा गया। राहुल के पिता ने घर मे पूछा कि मेरे जेब से पैसे किसने निकाला है? जब राहुल ने अपने पिता की ये बात सुनी तो शंकाग्रस्त हो गया। उसकी शरीर डर से कापने लगा। और वो बोल उठा की मैने नही निकाला है आपकी जेब से पैसा। उसके पिता समझ गये की इसी ने मेरे जेब से पैसे निकाले हैं। और बोले की अपराधी अपनी गलती की वजह से ही पकड़ा जाता है। क्युकी अपराधी की मन मे पकड़े जाने का भय होता है। और यही “चोर की दाढ़ी मे तिनका होना” कहलाता है।

हमे आशा है की आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ मे आगया होगा। अपना सुझाव देने के लिए हमे कमेंट करे।

… … धन्यवाद !

 

Read More … …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here