चूना लगाना मुहावरे का क्या अर्थ होता है – Choona Lagana Muhavara Meaning in Hindi.

Choona Lagana Muhavara Meaning in Hindi / चूना लगाना मुहावारे का अर्थ।

मुहावरा - "चूना लगाना"।

“चूना लगाना” मुहावरे का ब्याख्या।

“चूना लगाना” इस मुहावरे को सुनते ही अधिकतर लोगो के दिमाग़ मे जो पहला ख्याल आता है वो है कि पान मे चूना लगाना। पर वास्तव मे इसका मतलब किसी को धोखा देना होता है। या फिर हम ये कह सकते है की किसी को ठगना।

व्याख्या- रमेश रेलगाड़ी से अभी पहली बार यात्रा करने जा रहा था। पर जबतक वो यात्रा करता उससे पहले ही एक शक्श ने उसे “चूना लगा” दिया। हुआ ये था कि रमेश एक आदमी को बोला कि आप मेरा भी सामान देखते रहियेगा, मै टिकट निकाल कर अभी आता हु। पर जब रमेश वापस आया तो देखा कि उसके साथ धोखा धड़ी हो गयी। उस आदमी ने रमेश को चकमा दे दिया। उस आदमी द्वारा रमेश का ठगा जाना ही “चूना लगाना” कहते है।

Choona Lagana Muhavare ka Arth / “चूना लगाना” मुहावरे का अर्थ।

  • मुहावरा – “चूना लगाना”।
    – (Muhavara – Choona Lagana).
  • हिंदी मे अर्थ – धोखा देना / किसी को ठगना / चकमा देना / धोखा धड़ी करना।
    – (Meaning in Hindi – Dhokha Dena / Thagana / Chakama Dena / Dhokha Dhadi Karna).

“चूना लगाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Choona Lagana Muhavare Ka Vakya Prayog.

“चूना लगाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग नीचे दिये गये उदाहरण के माध्यम से समझा जा सकता है। जो कि इस प्रकार हैं –

उदाहरण-1.

बहादूर बहुत धोकेबाज़ आदमी था। वह लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था। बहादूर ने अपनी बातो मे फसा कर एक रमन नाम के लड़के को नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख का “चूना लगा” दिया।

रमन को नौकरी की तलाश थी। इसी का फायदा उठा कर बहादूर ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर रामन को धोखा दे दिया। मतलब की बहादूर ने रमन को नौकरी के नाम पर जो धोखा दिया उसी को “चूना लगाना” कहते है।

उदाहरण- 2.

रोहन बहुत होशियार लड़का था। वह किसी को भी दुःखी नही करता था। रोहन से कोई भी कुछ कहता वह मान लेता था। रोहन के इसी अच्छाई का फायदा उठा कर उसी के गाँव का महेश नाम के एक व्यक्ति ने रोहन को “चुना लगा दिया”। महेश नामक व्यक्ति ने रोहन से बोला कि ये पैकेट उस पान की दुकान पर दे देगो तो तुम्हारा भला होगा।

उस पैकेट मी चरस था। ये बात रोहन को नही पता था। जैसे ही रोहन उस पान की दुकान पर पहुँचा, वैसे ही पुलिस वालो ने उसे पकड़ लिया। महेश ने रोहन को धोखा दे दिया। रोहन धोखा धड़ी का शिकार हो गया। महेश का रोहन के साथ किया गया धोखा धड़ी को ही “चूना लगाना” कहते है।

उदाहरण- 3.

जगदीश लोगो को “चूना लगा कर” बहुत जल्द ही अमीर बन गया। उसे किसी के साथ धोखा धड़ी करने या फिर किसी के साथ ठगी करने मे कोई भी संकोच नही होता था। वह लोगो को ऐसे चकमा देता था जैसे उसको इस काम मे महारथ हासिल हो। जगदीश का इस तरह से लोगो को धोखा देना ही “चूना लगाना” कहलाता है।

उदाहरण- 4.

एक अध्यापक ने कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा मे पास करवाने के नाम पर “चूना लगा दिया”। विद्यार्थी पढ़ने मे कमजोर थे। वे किसी भी तरह से परीक्षा मे पास होना चाहते थे। इसीलिए वे एक अध्यापक के पास गये और उसे अपनी बात बताई।

उस अध्यापक ने उन विद्यार्थियों से परीक्षा मे पास करवाने के नाम पर दस दस हजार रुपये ले लिये। पर उस अध्यापक ने उन विद्यार्थियों को धोखा दे दिया। जब वे विद्यार्थी उस अध्यापक से मिलने विद्यालय पर गये तो उनको ये पता चला कि, वो तो कई दिन से विद्यालय ही नही आरहे है। बेचारे विद्यार्थी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे।

उस अध्यापक ने पैसो के लालच मे बेचारे विद्यार्थियों को धोखा दे दिया। मतलब की अध्यापक अपने फायदे के लिये उन विद्यार्थियों को धोखा देना ही “चूना लगाना” कहलाता है।

हम आशा करते है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ मे आगया होगा। अपने सुझाव देने के लिये हमे कमेंट करें।

… … धन्यवाद !

 

Read More … …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here