छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ क्या है – Chhota Munh Badi Baat Muhavara Meaning in Hindi.

Chhota Munh Badi Baat Muhavara Meaning in Hindi / छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ.

मुहावरा - “छोटा मुँह बड़ी बात”।

“छोटा मुँह बड़ी बात” हिंदी का एक मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ होता है कि किसी के द्वारा कुछ ऐसी बात कह देना जो अप्रत्याशित हो। मतलब कि किसी व्यक्ति के व्दारा बड़ी बात कह देना, जिसका सामने वाला व्यक्ति प्राकृतिक रूप से उम्मीद न कर रहा हो।

ऐसी घटना कभी कभी सकारात्मक रूप में भी परिलक्षित होती है। जैसे कोई व्यक्ति अपने अधिकार के लिए किसी के सामने अपनी बात दृढ़ता से रखता है।

और कभी कभी लोग जोश में आकर इसके शिकार भी हो जाते है। और कुछ ऐसा बोल देते है जिसका वे अनुसरण भी नहीं करते है। इसतरह के बड़बोलेपन का दुष्परिणाम भी उनको भुगतना पड़ता है।

Chhota Munh Badi Baat Muhavara Meaning in Hindi / छोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ.

  • मुहावरा – “छोटा मुँह बड़ी बात”।
  • हिंदी में अर्थ – क्षमता से बढ़कर कार्य करना / छोटी उम्र में समझदारी की बात करना / जिससे अपेक्षा ना उसके व्दारा बड़ी बात कहना।

“छोटा मुँह बड़ी बात” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Chhota Munh Badi Baat Muhavare ka Vaky Prayog.

उदाहरण 1. एक किसान डरते हुए जिलाधिकारी महोदय से बोला है। साहब मेरा ऐसा मेरा बोलना तो “छोटी मुँह बड़ी बात होगी”, लेकिन यह बात मेरे अधिकार की भी है। तो सोचा कि आपसे कह देता हूँ। किसान बोला कि आपके एक फैसले से मेरे अधिकार का हनन हो रह है।

उदाहरण 2. राहुल के पिता जी पानी का नल खुला छोड़कर चले गए। पानी का नुकसान होता देखकर राहुल अपने पिताजी को समझाने लगा। राहुल बोला पिता जी पानी का उपयोग अपने जरुरत के हिसाब से ही कीजिये। पानी को संरक्षित कीजिये, क्योकि भविष्य में पानी का संकट आने वाला है। राहुल के पिताजी बोले बेटा तुम्हारे लिए ऐसी बात करना “छोटी मुँह बड़ी बात करने” जैसी है। लेकिन यह बात 100% सही है। राहुल के पिताजी बोले बेटा आगे से तुम्हारी इस बात का ध्यान रखूँगा।

उदाहरण 3. यदि आपके पास कानून की जानकारी न हो और आप किसी बड़े वकील से कानून के बारीकियों पर बहस करे। ये तो “छोटी मुँह बड़ी बात हो” जाएगी।

उदाहरण 4. राजू के पिताजी हमेशा उसको समझाते रहते है कि बेवजह की “छोटी मुँह बड़ी बात” नहीं करनी चाहिए।

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here