आग में घी डालना, मुहावरे का क्या अर्थ है। -Aag Mein Ghee Dalna, Meaning in Hindi.

Aag Mein Ghee Dalna, Muhavara Meaning in Hindi / "आग में घी डालना" मुहावरे का अर्थ। 

हिंदी मुहावरा : "आग में घी डालना"।

“आग में घी डालना” हिंदी भाषा का एक बहुचर्चित मुहावरा है। जिसे हिंदी भाषी लोग प्रायः अलग अलग संदर्भो में प्रयोग करते है। अगर हम इस मुहावरे का व्याख्या समझना चाहे तो इसका मतलब होता है पहले से किसी व्यक्ति को उकसाना।

जैसे कि यदि आप स्वयं अथवा अन्य दूसरा कोई व्यक्ति किसी कार्य के प्रति नाराज है। और उस व्यक्ति की ऐसी मनोस्थिति में कोई अन्य टिप्पणी कर दिया जाये और वह व्यक्ति और अधिक धड़क जाये। इसे ही कहेंगे आग में घी डालना। आगे हम इसको उदाहरण के जरिये इसे समझने कि कोशिश करेंगे।

Aag Mein Ghee Dalna, Muhavara Meaning in Hindi / “आग में घी डालना” मुहावरे का अर्थ। 

  • हिंदी मुहावरा : “आग में घी डालना”।
  • मुहावरे का हिंदी में अर्थ : किसी क्रोधित व्यक्ति को और अधिक भड़काना / नाराज व्यक्ति को उकसाना।

आग में घी डालना मुहावरें का वाक्य प्रयोग / Aag Mein Ghee Dalna Muhavare ka Vaky Prayog.

उदाहरण :
राजू के पिता जी मोटरसाइकल लेकर बाजार गए हुए थे। उन्होंने बाइक को एक जगह खड़ा कर दिया और सामान खरीदने के बाजार के अंदर चले गए। 1 – 2 घंटे के बाद जब राजू के पिताजी वापस आये तो देखा कि उनकी बाइक गायब हो चूकि थीं। वह परेशान हो गए और आस पास लोगो से बाइक के बारे में पूछने लगे।

जब कुछ नहीं पता चला बाइक के बारे में तो थक हारकर वह अपने आप को ही कोसने लगे। अपने आप पर ही उनको गुस्सा आ रहा था इतने में अचानक उसके फ़ोन की घंटी बजी। उनके गांव से ही किसी व्यक्ति ने फ़ोन किया था।

जब राजू के पिताजी ने फ़ोन उठाया तो फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे बाइक मांगी। उस व्यक्ति ने बोला भाई साहब अपनी बाइक थोड़े समय के लिए दे देते तो ठीक रहता, मुझे कही जाना है एक जरुरी काम से। इतना सुनते ही राजू के पिता जी उस व्यक्ति पर मनो कि “आग बबूला सा हो” गए।

चूँकि वह पहले से ही बाइक को लेकर परेशान थे। फ़ोन पर ही उस व्यक्ति को भला बुरा सुनाने लगे। इससे पहले वह व्यक्ति कुछ समझ पता कि उसने फ़ोन कॉल ही काट दिया। वह व्यक्ति कुछ समझ ही नहीं पाया कि राजू के पिता जी उसपर बरस क्यों रहे थे।

 

Read More …

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here